PM Narendra Modi Wife
Narendra Modi Wife, Narendra modi family, Narendra modi children, Narendra modi daughter, Narendra modi wife histry In Hindi, Narendra modi father name, Narendra modi facts in Hindi, PM Narendra Modi Wife Interview
हमारे भारत देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी, आज भारत के ही नहीं बल्कि विदेश में भी अपने रुतबा कायम किए हुए हैं। और इस दुनिया में नरेंद्र मोदी सबसे पावरफुल नेता में से एक है। ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं होगा जो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पसंद नहीं करता होगा। लेकिन आज किस पोस्ट में हम आपको बताएंगे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के धर्म पत्नी के बारे में। की अभी वो कहा है और वो क्या करते है। जानने के लिए पोस्ट को पूरा पढ़ें।
PM Narendra Modi Wife

आपको बता दे की कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में मोदी जी की पत्नी जशोदाबेन ने अपने रिश्तो के बारे में खुलासा किया था। उन्होंने यह बताया था कि कैसे और उनकी और नरेंद्र मोदी की शादी हुई थी और फिर कैसे हम दोनों को अलग होना पड़ा। 66 वर्षीय नरेंद्र मोदी की पत्नी एक रिटायर्ड शिक्षिका है। इनका कहना है कि मोदी के साथ इनका सादी सुदा जिंदगी सिर्फ 3 साल ही चली।
अभी वर्तमान में वह अपने भाई अशोक मोदी के साथ रहती हैं। एक न्यूज चैनल के दी गई इंटरव्यू में यासोधाबेन्न ने कहा था कि उन्हें मोदी जो के बारे में पढ़ कर अच्छा लगता है। और साथ में ये भी उन्होने बताया कि नरेंद्र मोदी एक दिन जरूर देश के प्रधान मंत्री बनेंगे।
यासोधाबेन को वर्तमान में अभी ₹14000 पेंशन भी मिलती है। और उनका अभी ज्यादातर बात भगवान की प्रार्थना में ही गुजरता है।
Also Read :-Top 5 Richest Beggar In India : भारत के 5 सबसे आमिर करोड़पति भिखारी इनकी दौलत देखकर दंग रह जाओगे
आइए जानते हैं कि आखिर यासोधाबेंन के इंटरव्यू में क्या सवाल पूछा गया था।
1. क्या मोदी और उनके बीच कभी विवाद हुए था :- शादी और मोदी के संबंध में किए गए सवाल पर यसोधाबेन्न ने बताया कि मेरी और नरेंद्र मोदी की शादी 17 साल के वर्ष में ही हो गई थी। और इसके बाद इन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी। लेकिन जशोदाबेन यह चाहती थी कि उनकी आगे की पढ़ाई जारी रहे। और अलग होने के बाद हमारे और मोदी के बीच कभी संपर्क नहीं बना।
2. क्या उनके और मोदी के बीच कभी झगड़ा हुए :- यह सवाल पर जसोदाबेन ने कहा कि हमारे बीच कभी झगड़ा नहीं हुआ। उन्होंने ये भी बताया कि हमारी सादी सुदा जिंदगी 3 साल ही चली जिसमें हम दोनों सिर्फ 3 महीना ही साथ साथ रहे थे। मोदी से अलग हुए सवालों पर यासोदबेन्न ने कहा कि हमरे बीच ऐसा कोई झगड़ा या विवाद नहीं हुआ। बस हम अलग अपनी मर्जी से हुए है। क्युकी नरेंद्र मोदी ने कहा था कि मैं पूरे देश के भर्मण पर निकलूंगा और तुम मेरे साथ जाकर क्या करोगी। और इसके बाद यासोदबेन अपने मायके काहली गई।
Join Our Telegram :- Click Here
3. आखिर किसका फैसला था अलग होने का : – यसोदबेन्न ने इसका जवाब देते हुए कहा कि ये फैसला सिर्फ मेरा ही था अलग होने का। और यासोड़ाबेन्न ने ये भी बताया कि मोदी ने कभी भी राजनीति के बारे में अपने पत्नी को नहीं बताया था। और वो कई बार ससुराल आती थी तो वहां वो नहीं मिलते थे। इसलिए यासोदाबेन्न ससुराल जाना ही छोड़ दी।
4. यासोदबेंन ने दूसरी शादी क्यों नहीं किया :- इस सवाल पर उन्होंने कहा कि में अपने इस अनुभव के बाद शादी नहीं करना चाहती थी और मेरा दिल इसको लेकर मानने केब्लिए तैयार नहीं था और मेरे मायके वाले मेरा बहुत ख्याल रखते थे ।इसलिए मैं दूसरी शादी नहीं की ।
दोस्तों यह था नरेंद्र मोदी पत्नी का सच्चाई आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कमेंट में जरूर बताएं अगर पोस्ट शेयर जरूर करें।