Bihar Govt New Scheme : अब गरीबों को मिलेगा पक्का घर और बहुत कुछ बिहार सरकार ने कर दिया बड़ा ऐलान

Bihar Govt New Scheme :

राज सरकार ने महंगाई भत्ते में चार फ़ीसदी का इजाफक कर दिए हैं ।अब कर्मचारियों को 46 फ़ीसदी की दर से दिए मिलेंगे यह महंगाई भत्ते 1 दिसंबर 2023 से प्रभावित होगा।

बिहार में पिछले दो बैठकों से चर्चा हो रहे हैं (Bihar Govt New Scheme )

आप सभी लोगों को बता दें ।कि केंद्र सरकार ने 18 अक्टूबर को कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में इजाफा किए थे ।केंद्र सरकार ने भी चार फ़ीसदी की दर से महंगाई भत्ता बढ़ाए थे। ऐसे में आप सभी लोगों को बता दें ।कि इससे पहले यूपी समेत कई राज्य सरकारों ने महंगाई भत्ता बढ़ाया है।

40 एजेंट पर लगाया गया मुहर (Bihar Govt New Scheme )

आज हुई कैबिनेट की बैठक में 40 एजेंडो पर बात करके मुहर लगाए गए हैं । इसके साथ ही आरक्षण से संबंधित एक्ट को संविधान की 9 वी सूची में शामिल करने के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजे जाएंगे।

Bihar Govt New Scheme :
Bihar Govt New Scheme :

₹200000 की राशि गरीब परिवारों को मिलेंगे (Bihar Govt New Scheme )

बिहार सरकार की तरफ से जातीय गणना किए गए हैं । जिसमें करीब 94 लाख गरीब परिवार शामिल है। राज सरकार ने फैसला लिए हैं । कि वह इन गरीब परिवारों को रोजगार के लिए किस्तों में ₹200000 उपलब्ध कर आएंगे जिसका फायदा लोगों को मिलेंगे।

ये भी पढ़ें>>> Indian Navy Bharti 2023 : इंडियन नेवी में निकली बंपर वैकेंसी यहां से करें आवेदन

राज्य में इस समय करीब 39000 झोपड़ियां उपलब्ध है। ऐसे में इनका भी मकान बनाने का मंजूरी मिल गया है। इसके अलावा बैठक में 63850 आवास हैं ।एवं भूमिहीन परिवारों के लिए ऐलान किए हैं । इन लोगों को जमीन खरीदने के लिए 60000 की राशि को बढ़ाकर 1 लाख करने का फैसला लिए गए हैं।

पेंशन और सैलरी अप्रैल में बढ़ी थी (Bihar Govt New Scheme )

आप सभी लोगों को बता दें । कि इससे पहले कई राज्यों ने दिवाली से पहले ही कर्मचारियों का डीए और पेंशन बढ़ाने का ऐलान कर दिए थे । बिहार सरकार ने अप्रैल महीने में राज्य की कर्मचारियों का डीए बढ़ाएं थे।

जो की जनवरी महीने से लागू हुए थे। पहले भी राज्य सरकार ने चार फ़ीसदी महंगाई भत्ते में इजाफक किए थे। इसको 38 फ़ीसदी से बढ़कर 42 फ़ीसदी करने का फैसला लिए गए थे फिलहाल अब कर्मचारियों को 42 फ़ीसदी की दर से दिए मिलेंगे।

Join Telegram 

Leave a Comment