BPSC TRE Admit Card : बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा 2.0 के एडमिट कार्ड जारी होने वाले हैं यहां से करें डाउनलोड

BPSC TRE Admit Card :

बीएससी की ओर से1.22 लाख पदों के लिए बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा की तिथियां जारी किए जाने के बाद अब इसके एडमिट कार्ड का इंतजार है । दूसरे चरण की बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा 7 दिसंबर, 8 दिसंबर, 9 दिसंबर, 14 दिसंबर ,15 दिसंबर, और 16 दिसंबर को दोपहर 12:00 बजे से 2:30 बजे तक होंगे ।ऐसे में उम्मीद किया जा रहा है|

कि कुछ दिनों में बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा । पिछली शिक्षक भर्ती परीक्षा में एडमिट कार्ड गरीब 2 सप्ताह पहले जारी कर दिया गया था। एडमिट कार्ड जारी होने पर परीक्षार्थी इन्हें onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर पाएंगे। ऐसा भी संभव है कि पिछली बार की तरह इस बार भी एडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्र कोड संख्या दर्ज होंगे। इस कोड के संबंध में वितरित जानकारी बाद में उपलब्ध कराए जा सकते हैं।

खास बातें परीक्षा की (BPSC TRE Admit Card ) 

नेगेटिव मार्किंग नहीं होंगे भाषा अहर्ता पेपर के 30 नंबर में वाइस प्रेसिडेंट हिंदी में एवं आठ प्रश्न इंग्लिश से होंगे इस पेपर में क्वालीफाई करने के लिए 9 नंबर लाने होंगे जीएस और में पेपर के नियम पहले जैसे रहेंगे।

BPSC TRE Admit Card
BPSC TRE Admit Card

शिक्षक भर्ती परीक्षा अब कुल 150 प्रश्नों का होगा 30 क्वालीफाइंग नेचर वाले होंगे यह भाग एक होंगे भाग दो और तीन पिछली बार वाला 40 और 80 का होगा।

ये भी पढ़ें>>> Bihar Govt New Scheme : अब गरीबों को मिलेगा पक्का घर और बहुत कुछ बिहार सरकार ने कर दिया बड़ा ऐलान

पहले वाली शिक्षक भर्ती में ट्राई ब्रेकर डेट ऑफ बर्थ से तय हुए थे ।यह सामान होने पर नाम के अल्फाबेट देखे गए थे अब नई शिक्षक भर्ती में इसमें बदलाव किए गए हैं। भाषा वाला 30 नंबर को तो क्वालीफाइंग होंगे (भाग 2) में जब टाई होंगे तो फिर मुख्य पेपर (भाग 3 )की प्राप्तांक के आधार पर मेरिट बनाई जाएगी ।अगर इसके मार्क्स से भी बराबर होंगे तो भाषा वाले क्वालीफाइंग नेचर के पेपर के मार्क्स देखे जाएंगे।

एग्जाम का पैटर्न (BPSC TRE Admit Card )

कुल 150 मार्क्स का पेपर होंगे।

भाषा विषय 30

सामान्य अध्ययन 40

संबंधित विषय 80

परीक्षा का शेड्यूल (BPSC TRE Admit Card )

आप सभी लोगों को बता दें ।कि 8 दिसंबर हिंदी अंग्रेजी विज्ञान गणित ,सामाजिक विज्ञान ,संस्कृत ,उर्दू ,अरबी ,फारसी, बांग्ला, ललित कला ,नृत्य ,शारीरिक शिक्षा मैथिली सगीत एवं कंप्यूटर( शिक्षा विभाग के अंतर्गत वर्ग नवमी से दसवीं पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत वर्ग नवमी से 10वीं संगीत कला विषय को छोड़कर अनुसूची जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत छठी से दसवीं संगीत कला विषय को छोड़कर)।

7 दिसंबर संगीत कला पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत वर्ग 9 से 10वीं अनुसूची जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के तहत वर्ग 6 से दसवीं के लिए।

9 दिसंबर गणित एवं विज्ञान सामाजिक विज्ञान शिक्षा विभाग के अंतर्गत छठी से आठवीं विषय भाषा हिंदी एवं अंग्रेजी पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत वर्ग छठी से आठवीं तक।

10 दिसंबर अंग्रेजी हिंदी संस्कृत उर्दू शिक्षा विभाग के अंतर्गत छठी से आठवीं।

14 दिसंबर प्रधानाध्यापक पद के लिए पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण तहत।

15 दिसंबर पहले से पश्चिम सभी विषय सामान उर्दू बांग्ला शिक्षा और अनुसूची जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग।

16 दिसंबर कक्षा 12वीं विषय 12वीं विषय शिक्षा विभाग पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग और अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग।

Join Telegram 

Leave a Comment