Michael Movie Review : दमदार एक्शन के साथ एक और मूवी का ट्रेलर हुआ लॉन्च, संदीप किशन की पहली पैनइंडिया फिल्म

Michael Movie Review : दमदार एक्शन के साथ एक और मूवी का ट्रेलर हुआ लॉन्च, संदीप किशन की पहली पैनइंडिया फिल्म

भारत में सबसे ज्यादा साउथ फिल्म बॉलीवुड फिल्म के टक्कर दे रहे हैं। एक बार फिर से दहशत मचाने के लिए दमदार एक्शन के साथ साउथ फिल्मों का जलवा देखने जा रहा है। आज की इस आर्टिकल में आपको एक्टर संदीप किशन और विजय सेतुपति के लीड रोल वाली फिल्म माइकल भी कदम रख चुकी है। आपको बता दें कि माइकल एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है

जिसमें आपको पहली बार विजय सेतुपति और संदीप किशन की जोड़ी देखने को मिलने वाली है। एक तरफ डिजाइनें दमदार गैंगस्टर की भूमिका निभाई है तो दूसरी तरफ संदीप किशन ने जिन्होंने माइकल नाम के मजनू की भूमिका अदा की है। आपको बता दें कि मजनू अपने प्यार के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है। इन दोनों के अलावा फिल्म में गौतम मेनन भी हैं। जिसका रोल काफी खतरनाक है। आपको बता दें कि यह एक पैन इंडिया फिल्म है और इसका निर्देशक रंजीत जयकोडी है।

     WhatsApp Group  
  Join Now  
      Telegram Group
 Join Now
  Follow On google 

Michael Movie Story In Hindi

आपको बता दें कि माइकल औरत के हुस्न का इस फिल्म माया जाल है और अंडरवर्ल्ड का कहानी इस फिल्म में है। इस फिल्म की कहानी काफी अलग और यूनिक बताया जा रहा है। जिसे सीधा बता कर कोई स्पाइडर नहीं देना चाहता क्योंकि अगर आपको यह कहानी यहीं पर पता चल गई तो पूरा एक्साइटमेंट खत्म हो जाएगा। और सिनेमाघरों तक जाने के कोई मतलब नहीं रह जाएगा। फिर भी थोड़ा सा हिंट में आपको बता दें कि माइकल रोमांस और क्राइम से भरे रिश्ते की बेहद खतरनाक अंजाम की कहानी है जिसमें माइकल अपने प्यार के लिए इंसाफ तक पहुंचाने के लिए अंडरवर्ल्ड से टकरा जाता है। इस फिल्म की कहानी रोचक और दमदार है।

ये भी पढ़े >>> IPL 2023 Mini Auction Highlights | IPL Auction Live | Sam Curran, Ben Stokes, Cameron Green, Brook, Google trends

Michael Movie Review

आपको बता दें कि कुछ फिल्म ऐसी भी होती है जिन्हें एक बार देखने के बाद मन नहीं भरता है और कुछ फिल्म ऐसी होती है जिन्हें देखते ही देखते मन ऊब जाता है। इन दोनों प्रकार की फिल्म में सबसे बड़ा अंतर यह होता है कि कहानी और उनके दिखाने का तरीका क्या होता है। और कहानी की और स्क्रीनप्ले अच्छा होता है तो फिर भी अच्छी होती है। इसी बीच माइकल भी एक कहानी और कैसे हुए स्क्रीन प्ले वाली फिल्म है।

जो आपको शुरू से आखिर तक इंटरनेट करने का वादा करती है। फिल्म में आपको हाई वोल्टेज खून खराबा देखने को मिलेगा और हड्डी तोड़ एक्शन से इस फिल्म में सीन दिया गया है। यह मौसी और खलासी दोनों तरह का सिनेमा है जो मूवी लवर्स को संतुष्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। फिल्म एक से बढ़कर एक डायलॉग मौजूद हैं जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े होंगे और आपको बहुत मजा आएगा। जैसे जो प्यार में बर्बाद ना हो वह जिंदगी किस काम की एलएनटी कास्ट पब्लिक को सिनेमाघरों तक खींचने के लिए बहुत सारे एक्शन सीन और धमाकेदार सीन मौजूद है।

Leave a Comment