Jio Lo Recharge Plan 2022
Jio free recharge 2022, jio free recharge 3 months, jio free recharge 3 months 2022, jio lo plan, jio lo plan 2022, jio recharge 2022, jio recharge price, jio recharge price 2022, jio recharge free 3 months, jio recharge free 3 months 2022
भारत देश के जाने-माने बिजनेसमैन जिओ का हेड मुकेश अंबानी अभी हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिए हैं। लेकिन मुकेश अंबानी ने कुछ ऐसे प्लान लॉन्च किए थे। जो जिओ का सस्ता रिचार्ज प्लान है। अगर इस रिचार्ज को आप लोग एक्टिवेट करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक से कर सकते हैं।
आज हम आपको रिलायंस जिओ के रिचार्ज प्लान के बारे में बता रहे हैं जहां कम कीमत में सभी को पॉजिटिव प्लेटफार्म के बेनिफिट्स मिल जाते है। इस प्लान में आपको नेटफ्लिक्स डेनी हॉट प्लस हॉटस्टार अमेज़न प्राइम वीडियो जैसी एप्स का सब्सक्रिप्शन मिल जाता है। इन प्लांट की कीमत मात्र ₹239 है।
Jio Recharge Plan 2022
रिलायंस जिओ अपने ग्राहक के लिए एक से बढ़कर एक से बढ़कर एक प्लान रखे हुए हैं। जिओ का कुछ रिचार्ज बेहद ही खास है तो पूछ रिचार्ज बहुत ही सस्ते हैं। क्योंकि सस्ते दाम में बहुत सारे बेनिफिट्स मिल जाते हैं। आज हम आपको बताएंगे जिओ के सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में। जिसमें कम कीमत में आपको नेटफ्लिक्स डिजनीप्लस हॉटस्टार अमेज़न प्राइम वीडियो जैसी एप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री में दे मिल जाता है। हरीश प्लान की कीमत है मात्र ₹239
जिओ के ₹239 वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इसमें हर दिन 1.5GB डाटा मिल जाता है। इसमें यूजर्स को कुल मिलाकर 45 जीबी डाटा प्रदान किया जाता है। डाटा खत्म होने के बाद ₹10 प्रति जीबी चार्ज लगता है। इसके अलावा आपको इसमें फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ फ्री एसएमएस की सुविधा भी मिल रही है।
जिओ का ₹296 वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान
जो कि इस प्लान में आपको 30 दिनों के लिए वैलिडिटी मिल रही है। जिसमें आपको टोटल 25 जीबी डाटा दिया जा रहा है। यह डाटा आप कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस डाटा में कोई भी लिमिट नहीं लगाया गया है। डाटा खत्म होने के बाद आपको अलग से ₹10 प्रति जीबी की चार्ज लगेगी। इसके अलावा आपको किसी भी नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। इसके साथ ही प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा भी मिल रहे हैं। इस प्लान में आपको जिओ सिनेमा जिओ टीवी जिओ क्लाउड जिओ सिक्योरिटी और जिओ सावन जैसे कई एप्स के सब्सक्रिप्शन फ्री मिल रहे हैं।
|