Edible Oil Price : सस्ता हुआ खाने का तेल, यहां देखे सभी तेलो के ताजा प्राइस

Edible Oil Price : सस्ता हुआ खाने का तेल, यहां देखे सभी तेलो के ताजा प्राइस

|| Sarso Ka Tel Ka Price, Edible Oil Price Today, Edible Oil, Sarso Ka Tel ka Taja Price, Today Edible Oil Price, Mustard Oil Price Today, Cheapest Oil Price 2022, Oil, Sarso Ka Tel Ka price Kya hai, सरसो का तेल का ताजा रेट ||

विदेशों में तेजी की वजह से पिछले दिनों दिल्ली तेल तिलहन के बाजार में सरसों और सोयाबीन तथा बिनौला तेल भाव सुधार के साथ बंद हुआ है। सरसों तेल, सोयाबीन तेल, मूंगफली तेल तिलहन, कच्चे पाम तेल, (सिपिओ) और बिनौला तेल के भाव पूर्व स्तर पर बने रहें।

Edible Oil Price : भारत में महंगाई के बीच तेल तिलहन बाजारों में एक अच्छी खबर देखने को मिल रही है। आपको बता दें कि सरसों तेल के दोनों के साथ और भी तेलों के दाम सस्ते हुए हैं। आइए जानते हैं आज तेल के दाम क्या है।

Mustard Oil Today Price 02/05/2022

Mustard Oil Price Today

बाजार थोक मार्केट के अनुसार गुजरात में जन्माष्टमी के कारण छुट्टियों के दौरान लगभग 1 हफ्ते तक कारोबार ढीला रहने के कारण मूंगफली और बिनौला में बिजनेस कमजोर देखने को मिला है। वहीं दूसरी तरफ मूंगफली तेल तिलहन के भाव ऊंचा होने से फिलहाल बिजनेस भी कम है। इसी वजह से मूंगफली तेल तिलहन पूर्व स्तर पर बने हुए हैं।

Edible Oil Price : किसानों द्वारा नीचेले भाव पर बिकने वाली परहेज करने के कारण सरसों और सोयाबीन तेल के भाव पूर्व स्तर पर बनी रहे। वही डीआइल्ड के स्थानीय मांग के कारण सरसों और सोयाबीन के तेल में मामूली सुधार हुआ। वहीं शनिवार को शिकागो एक्सचेंज 1.25 प्रतिशत मजबूत होने के कारण सोयाबीन तिलहन के कीमतों में कमी आई।

सूत्र के मुताबिक कांडला बंदरगाह पर पामोलिन तेल के अधिक मांग है। गंध मुक्त होने वाली नमकीन बनाने वाली कंपनियों से तेल की मांग है। जिस से पामोलिन के भाव में भी बढ़त दर्ज की गई । और इसी बीच इंडोनेशिया ने 15 अगस्त से पामोलिन के निर्यात शुल्क में $22 प्रति टन की वृद्धि का फैसला किया गया है।

आज तेल के दाम इस प्रकार हैं।

आपको बता दे की देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में आज सरसो तेल के तजा प्राइस 143 रूपये प्रति लीटर दर्ज किया जा रहा है। पिछले दिनों सरसो तेल के ताजा प्राइस अलीगढ में 144 रूपये प्रति लीटर दर्ज किया गय था। आज यानि 15 अगस्त 2022 को एटा में 1 लीटर सरसो तेल के खरीदारी लगभग 143 रुपया देकर करने पड़ेंगे। इसी तरह 11 अगस्त को हाथरस में 143 रूपये लिटिर दर्ज किया गया था।

ये भी देखे >>> अगर आपके भी पैसे सहारा इंडिया में फंसे है तो इस नंबर पर कॉल करो, तुरंत मिलेगा सहारा में जमा पैसा, Sahara India New Helpline Number

  • सरसो तिलहन –  7315 रुपया- 7365 रुपया (42% कंडीशन का भाव प्रति क्विंटल)
  • मूंगफली – 6940 रुपया- 7065 रुपया प्रति क्विंटल
  • मूंगफली तेल मिल डिलीवरी (गुजरात) – ₹16250 प्रति क्विंटल
  • मूंगफली सोलवेट रिफाइंड तेल – 2710 रुपया- ₹2900 प्रति टीन
  • सरसों तेल दादरी – ₹14800 प्रति क्विंटल
  • सरसों पक्की घनी – 2340 रुपया – 2430 रुपए प्रति टी
  • सरसों कच्ची घानी – 2370 रुपया – 2485 रुपया प्रति टीन
  • तेल मिल डिलीवरी – 17000 – ₹18000 प्रति क्विंटल
  • सोयाबीन तेल मिल डिलीवरी दिल्ली – 13007 ₹100 प्रति क्विंटल
  • सोयाबीन मील डिलीवरी इंदौर – ₹13450 प्रति क्विंटल
  • सोयाबीन तेल डीगम:- कांडला – ₹12250 प्रति क्विंटल।
  • सोयाबीन तेल डीगम कांडला :- ₹11900 प्रति क्विंटल बगैर ड्यूटी वाला
  • बिनोला मिल डिलीवरी हरियाणा:- ₹14550 प्रति क्विंटल
  • पामोलिन आरबीडी दिल्ली – ₹13650 प्रति क्विंटल
  • पामोलिन एक्स कांडला :- ₹12250 बिना जीएसटी के प्रति क्विंटल
  • सोयाबीन दाना : 6445 रुपए – 65 से ₹20 प्रति क्विंटल
Join TelegramClick Here

Leave a Comment