अब बनेगा 10 दिनों में ड्राइविंग लाइसेंस, ऐसे करो अप्लाई। Driving Licence New Rule 2022

Driving License New Rule

New rule driving licence, driving licence new rule, driving licence online, parivahan driving licence download, check driving licence number online, parivahan driving licence

अगर आप भी ड्राइवर लाइसेंस बनवाने के चक्कर में घूम रहे हैं तो आपके यहां पर आज हम इस पोस्ट में ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े कुछ ऐसे नए नियम को बताएंगे जिससे आपका ड्राइवर लाइसेंस बहुत ही जल्द आपके पास होगा आइए जानते हैं क्या है नया नियम।

  • Driving License Apply Online Process
  • Check Driving License Number 
  • Driving License Download 
  • What Is Driving License 
  • Driving License New Rule 
  • How to Download Driving License 

Driving License New Rule

अगर आपका उम्र 18 साल या उससे ऊपर हो गया है और आप टू व्हीलर गाड़ियों का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ड्राइविंग लाइसेंस जरूर बनवाना चाहिए। और अगर आपको इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं है तो आज किस पोस्ट में हम आपको बताएंगे क्या आप किस तरीका से Driving License New Rule ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं। जानने के लिए पोस्ट को पूरा पढ़ें। क्योंकि आज किस पोस्ट में आपको ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े सभी पहलुओं पर विचार करेंगे।

आजकल के इस दौर में सभी के घरों में कार या टू व्हीलर गाड़ियां देखने को मिल जाएगी। क्योंकि इस बढ़ती पॉपुलेशन के साथ सभी लोग शौकीन हो गए हैं। और ऐसे में कार और गाड़ियों का इस्तेमाल ज्यादा होने लगा है। लेकिन कार और टू व्हीलर चलाने के लिए सरकारी नियम के अनुसार आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है।

ड्राइविंग लाइसेंस क्या है?

आइए सबसे पहले जान लेते हैं कि ड्राइविंग लाइसेंस होता क्या है। Driving license ड्राइविंग लाइसेंस एक ऑफिशियल डॉक्यूमेंट होता है जो जो गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के द्वारा issue किया जाता है। अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस बन जाता है तो आपको कोई भी टू व्हीलर या फोर व्हीलर चलाने की अनुमति सरकार के द्वारा मिल जाती है। जिससे पब्लिक रोड पर बिना किसी झिझक के अपना टू व्हीलर या फोर व्हीलर ऑफिशियल रूप से चला सकते हैं।

भारत में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए भारत केसभी राज्य में regional transport office (RTO) होता है। आपको पता होना चाहिए कि सन 1998 में जारी की गई मोटर व्हीकल एक्ट के तहत भारत के कोई भी नागरिक इस ड्राइवर लाइसेंस के बिना पब्लिक रोड पर गाड़ी नहीं चला सकते हैं। और यदि आप बिना ड्राइवर लाइसेंस के कारण गाड़ी रोड पर चलाते हैं तो आपको सरकारी कानून के अनुसार फाइन भी देना पड़ सकता है।

इसलिए आपको गाड़ी चलाने के लिए ड्राइवर लाइसेंस की जरूरत पड़ती है और यही होता है ड्राइविंग लाइसेंस। अगर आप अभी टू व्हीलर या फोर व्हीलर गाड़ी चला रहे हैं तो आपको बता दें कि आपको इसके लिए आरटीओ ऑफिस जा कर driving learner license जरूर लेना चाहिए।

ड्राइविंग लर्निंग लाइसेंस क्या होता है?

अगर आप कोई भी टू व्हीलर या फोर व्हीलर गाड़ी चलाने के लिए सीख रहे हैं। तो आपको ड्राइविंग लर्निंग लाइसेंस जरूर लेना चाहिए|इससे आपका फायदा यह होता है कि अगर कोई भी कारण बस एक्सीडेंट हो जाता है तो यह कानून को मुताबिक इस पर कोई भी एक्शन नहीं लिया जाएगा। क्योंकि आपके पास ड्राइविंग लर्निंग लाइसेंस मौजूद होगा।

ड्राइविंग लाइसेंस लेने के लिए आपको सबसे पहले ड्राइविंग लर्निंग लाइसेंस लेना होगा। इसके लिए आप आरटीओ ऑफिस जाकर इसके तहत अप्लाई कर सकते हैं इसके लिए ऑनलाइन भी अप्लाई करने की सुविधा दी गई है। जिसके बारे में हम नीचे पूरा डिटेल से बताएंगे।

PM Mudra Yojana 2022:- ऐसे उठाए 10 लाख लोन, भारत सरकार दे रही है मुद्रा योजना के तहत 10 लाख रुपए, जाने पूरा प्रोसेस

भारत में ड्राइविंग लाइसेंस कितने प्रकार के होते हैं?

आपके vehicle के हिसाब से भारत में ड्राइवर लाइसेंस दिया जाता है। और अलग-अलग vehicle पर अलग-अलग criteria भी बदलती रहती है। नीचे में कुछ popular vehicle का नाम दिया गया है। जिसकी ड्राइविंग लाइसेंस आप भारत में पा सकते हैं।

Vehicle Type

  • मोटरसाइकिल जिसकी इंजन कैपेसिटी 50cc हो।

  • वह मोटरसाइकिल जिसमें गियर होता है और जिस में 50 सीसी का इंजन लगा हो।

  • मोटर इंजन कार

  • सभी मोटरसाइकिल और ऐसे मोटरसाइकिल जिसमें गियर हो।

  • ऐसे सभी मोटरसाइकिल जिसमें गियर नहीं होती हो जैसे स्कूटी और मोपेड

  • ड्राइविंग लाइसेंस के लिए पात्रता मापदंड ( Eligibility of driving licence)

  • भारत में अगर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए पात्रता मापदंड की बात की जाए तो अलग-अलग vehicle के लिए अलग-अलग eligibility होती है, जिसका डीटेल्स नीचे पूरी तरह की गई है।

  • ड्राइविंग लाइसेंस के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है?

  • अगर आप टू व्हीलर या फोर व्हीलर के लिए ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो आपके पास नीम डॉक्यूमेंट का रहना बेहद ही जरूरी है। इसका पूरा लिस्ट नीचे की ओर दिया गया है।
  • Age Proof के लिए आप निम्न में से कोई भी डॉक्यूमेंट दे सकते हैं।

  1. Birth certificate,
  2. aadhar card,
  3. PAN card,
  4. voter ID card,
  5. passport,
  6. marksheet,
  7. school certificate
Proof of address documents निम्न में से आपका कोई भी एड्रेस प्रूफ के लिए डॉक्यूमेंट चाहिए
  1. Aadhar card,
  2. bank passbook,
  3. passport,
  4. voter ID card,
  5. self on house agreement,
  6. electricity bill,
  7. LIC bond,
  8. ration card,
  9. current proof of address,
  10. rental agreement and LPG bill

New Driving licence Online Apply कैसे करें।

  • आज के जमाने में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना बहुत ही आसान हो गया है ऐसे में ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन बनवाने के लिए आपको गूगल में सर्च करना होगा। Apply Driving Licence Online जैसे यह टाइप करेंगे और सर्च करेंगे तो आपके सामने sarathi website of the road transport and highway ministry खुल जाएगा।

  • यहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे जिसमें आपको न्यू ड्राइवर लाइसेंस पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते हैं आपको दूसरे पेज पर यह रीडायरेक्ट कर देगा। इसके बाद आपको इंफॉर्मेशन पेज खुल कर आएगा जैसे हैं आप इंफॉर्मेशन पेज को पूरी तरह से भर देते हैं और सबमिट करते हैं तो आपका एप्लीकेशन लर्निंग के लिए चला जाता है।

  • आपको बता दें कि अगर आप ड्राइवर लाइसेंस लर्निंग के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आपका उम्र 18 साल से ऊपर होना चाहिए और 40 साल से ऊपर व्यक्ति को मेडिकल जांच डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है।

 Driving Licence Online Application Process

  1. यहां हम आपको बताएंगे कि आप किस तरीका से ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन प्रोसेस कर सकते हैं। इसे ध्यान से पढ़ें।
  2. सबसे पहले आपको सारथी वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद आपको एप्लीकेशन ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करना होगा।
  3. Instructions के मुताबिक उस फॉर्म का भर दे और Click ओंर Submit पर क्लिक करेMinor applicants के case में form की print out निकालें और Part D को fill up करें उसके बाद अपने parent/guardian की signature लें और उसे अपनी निकटवर्ती RTO में submit करें.

4. इसके साथ अपने सारे documents को Application Form (proof of age, proof of address, learner’s license number) के साथ Upload करें.

5. Form को submit करने के बाद एक Web Application Number generate होगा, उसे हिफाजत से रखें ताकि भविष्य में आप उसकी मदद से अपने Application की status को track कर सकते हैं.

6. एक बार आपकी application processed हो जाने के बाद आपको एक notification मिल जाएगी जिसे की आपको एक SMS के रूप में भेज दिया जायेगा.

यातायात आसान बनाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस बहुत जरूरी है।

आप लोग कभी न कभी तो सफर किए होंगे जिसमें कभी ऐसा हो जाता है कि खुद ड्राइविंग करने की जरूरत पड़ जाती है ऐसे में आपको यातायात आसान बनाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस बहुत ही आवश्यक हो जाता है।

Driving License Important Link 
Apply Online Driving License Click Here 
Driving License Online Download Click Here 
Driving License Official Website Click Here 
Join Telegram Click Here 

Driving Licence New Rule

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment