भारतीय सेना में ज्वाइन होने के लिए सरकार ने निकाला नया नियम, अग्निपथ परीक्षा होगा लागु जाने पूरा प्रोसेस। Army Recruitment New Process 2022

Army Recruitment New Process 2022

Aganipath Recruitment 2022, Indian Army New Recruitment 2022, Bhartiya Sena New Rules, Indian Army Aganipath Process, Aganipath New Rule Kya Hai, Army New Rules Aganipath 2022, Army Recruitment 2022

अगर आप भी भारतीय सेना में सरकारी नौकरी करना चाहते है तो आप लोग ये पोस्ट को पूरा पढ़े। इंडियन आर्मी भर्ती ने नया नियम निकला है। अगर आप इंडियन आर्मी में भर्ती लेना चाहते है तो आपको अब अग्निपथ परीक्षा देना अनिवार्य है आइये जानते है अग्निपथ परीक्षा क्या है। और यह किस तरह लागु होगा।

Army Recruitment New Process 2022

अगर आप एक भारतीय हैं और भारतीय सेना की तैयारी कर रहे हैं तो आपको बता दें कि भारत सरकार के द्वारा सेना में भर्ती को लेकर कुछ अलग नियम निकाले गए हैं। आपको सेना में भर्ती होने से पहले 3 साल के लिए अग्नि परीक्षा देना पड़ेगा। Agni retirement new scheme को अंतिम रूप देने की तैयारी सरकार लगा हुआ है। इसके तहत युवाओं को 3 साल की अवधि तक के लिए सैनिकों में सूचीबद्ध किया जाएगा। और इसी के लिए सैनिकों को अग्नि वीर के रूप में भी जाना जाएगा। अग्नि वीर में रहने के बाद उनमें से कुछ सैनिकों को सेवा में रहने का विकल्प होगा।

और इसके तहत देश के तीनों सेना वायु सेना, थल सेना और नौ सेना में यह सभी में सभी अभ्यर्थियों को नए रूप से प्रवेश लेने का मौका मिलेगा।

  • Army Recruitment New Process
  • AganiPath Recruitment 2022
  • New Rules Indian Army 2022
  • Army New Rules Aganipath 2022

 

अग्नीपथ परीक्षा क्या है?

भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना और थल सेना में अब भर्ती के लिए अग्निपरीक्षा के तहत 3 सालों के लिए पहले ट्रेनिंग दी जाएगी।इसके माध्यम से प्रंभिक रूप से 3 सालों के लिए सेना में सिपाही के लिए भर्ती किया जाएगा। 3 सालों के भर्ती के बाद आर्मी या अन्य सेना में भर्ती होगी।

अग्नीपथ नियुक्ति मुद्दा कब शुरू हुआ

अग्निपथ के लिए यह मुद्दा 2 सालों से चल रहा था। जिसमें सैनिकों को अल्पकालीन अनुबंध के तहत भर्ती लिया जाएगा। उन्हें ट्रेनिंग और पूरी तरह से प्रशिक्षित किया जाएगा। और प्रशिक्षित होने के बाद उन्हें हवाई सेना, थल सेना और इंडियन आर्मी में भर्ती करने का विकल्प होगा।

अग्नीपथ परीक्षा के बाद सिविल नौकरी का प्रस्ताव

मीडिया के हवाले से कहा जा रहा है कि सेना कि संबंधित विभाग के साथ बैठकों के बाद इस योजना को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। आरंभिक योजना के अनुसार रक्षा सेवा का 3 साल का कार्य पूर्ण होने के बाद अग्नि वीरों को निजी क्षेत्र मे सिविल नौकरियां दी जाएगी। जिससे अभ्यार्थियों को और भी फायदा होने की संभावना जताई जा रही है।

Government Job 2022Click Here 
Indian Army Official Website Click Here 
Join Telegram Click Here 

Leave a Comment