शराब (मदिरा) पीने वालों के लिए खुशखबरी, एक जून से सस्ता हो जाएगा शराब, Cheap Liquor Will be Available From June 1

अगर आप भी शराब (Wine) की शौकीन है तो आपको यह खबर पूरा जरूर पढ़ना चाहिए क्युकी 1 जून से सस्ता शराब होने जा रहा है।

जो लोग शराब का अधिक सेवन करते हैं उनके लिए यह खबर बहुत ही खास है। फिर से एक बार शराब के दामों में बदलाव किया जा रहा है

जिसके कारण शराब पीने वालों के लिए सबसे राहत भरी खबर निकल कर आ रही है। सरकार द्वारा यह बोला गया है कि एक तारीख से शराब के दामों में छूट मिलेगी।

सरकार ने शराब पर मिल रही छूटो को असीमित करने जा रही है। यानी कि अब आपको एमआरपी प्रिंट से कम दामों में शराब उपलब्ध कराई जाएगी।

जो भी शराब विक्रेता हैं वह आप एमआरपी से कम दामों में शराब बेच सकेंगे। दिल्ली सरकार ने इस फैसले को मंजूरी दे दी है और इसके लिए उपराज्यपाल के पास नोटिस में भेजी है। फैसले के तहत नई आवरी में यह बदलाव किया जा रहा है।

दिल्ली सरकार का मानना है कि जब लाइसेंसी धारी एडवांस में शराब बेचने के लिए पैसे दे रहे हैं तो उन्हें कम दाम में शराब बेचने की अनुमति दी जानी चाहिए।

इसके साथ ही एक और नया नियम निकल कर आया है आप दिल्ली में रात्रि 3:00 बजे तक शराब कस्टमर के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। इसके पहले 12:00 बजे तक ही है कानून लागू था।