सस्ता हुआ खाने का तेल, सातवें आसमान से सीधे धड़ाम, जानिए आज का रेट, Today Edible Oil Price

देशभर में बढ़ती महंगाई के बीच आज राहत बड़ी खबर आई है आज सरसों के तेल के दामों में कमी देखी गई है। वही सोयाबीन के तेल में भी गिरावट देखी गई है।

आपको बता दें कि देश भर में महामारी और रूस यूक्रेन के युद्ध के बीच सभी सामानों के दामों में बढ़ोतरी हुई है। देशभर में कोई वैसा सामान नहीं है।

जिसकी दामों में वृद्धि नहीं हुई हो। आपको पता होगा ही कि पिछले कुछ महीनों में पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है।

वहीं खाद्य पदार्थ के सामानों में भी बढ़ोतरी देखी गई है। राशन सामानों में भी दाम काफी हद तक बढ़ गई है

लेकिन इन सभी के बीच एक खुशखबरी निकल कर आई है। इंटरनेशनल बाजारों में तेल के दाम घटने से राहत मिली है।

आज का सरसो के तेल का मार्केट भाव

व्यापारी भाइयों को अनुसार पिछले सप्ताह के मुकाबले बीते सप्ताह सरसों के दाने का भाव ₹150 रूपए टूट कर 7665 रूपए से 7715 रूपए प्रति क्विंटल पर बंद हुआ।

वही सरसों पक्की घनी का अच्छी कहानी तेल की कीमतों में ₹60 हानि के साथ क्रमशः 2420-2500 रूपए और 2460 रुपया टिन 15kg पर बंद हुई।