SEBI ने बताया नया तरीका, जल्द मिलेगा निवेश किया गया पैसा, 30 जून से पहले करे ये काम, PACL Refund 2022

अगर आप का भी पैसा पीएसीएल PACL इंडिया लिमिटेड की निवेश योजना पर्ल्स (Pearls) Invest किए हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत ही जरूरी है।

बता दें कि मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) की तरफ से निवेशकों के लिए एक बहुत ही बड़ी खबर लाई गई है। निवेशकों के लिए 1 तारीख डिक्लेअर की गई है।

सेबी की तरफ से यह साफ-साफ जानकारी दी गई है पर्ल्स Pearls विनिवेश करने वाले निवेशक 30 जून 2022 तक क्लेम फाइल कर सकते हैं।

सेबी ने यह भी कहा है रिफंड क्लेम करने के लिए निवेशकों को ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स Original Document जमा करने होंगे

आप खुद निवेशक हैं तो आप अपना डॉक्यूमेंट तभी सबमिट करें जब आपके पास अपना नंबर पर एस एम एस मिले।

बता दे किस चीज की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार फंड में केवल पूरी निवेशकों के लिए खुली है जिनकी फिल्म राशि ₹10001 से ₹15000 तक है।

वही अप्लीकेशन भी फ्री फाइट हो चुकी है इसी के साथ आपको बता दें कि सेबी ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि जितनी भी निवेशक pearls पर्ल्स योजना में निवेश के दस्तावेज किसी को ना दे और सभी निवेशक 30 जून 2022 से पहले ही अपना क्लेम रजिस्टर करें।