सरसो का तेल हुआ सस्ता, कीमतों में हुआ भारी गिरावट, जानिए आज का मार्केट प्राइस क्या है। Mustard Oil Price Today

पिछले कुछ दिनों से लगातार सरसो के तेल (Mustard Oil) में भरी गिरावट दर्ज की गई है।

बता दे की पिछले सप्ताह खाने के तेल बेचने वाली कम्पनी अडानी बिमलर और सहकारी संस्था मदर डेयरी ने भी सरसो के तेल के दामों कटौती करने का एलान किया था।

पिछले सप्ताह की तरह इस सप्ताह भी सरसो के तेल में गिरावट देखि गई है। और इसकी वजह से महंगाई से परेशान लोगों को खाने के तेल में राहत मिली है।

बता दे कि खाद्य तेल (Edilbe Oil) बेचने वाली कंपनियां पिछले सप्ताह सरसों के तेल की कीमत में कटौती करने की बात कही थी। जिसकी वजह से विदेशी बाजारों में भी खाद्य तेलों के भाव लगभग ₹50 के हिसाब से सस्ते देखे गए हैं।

पीटीआई के अनुसार, सप्ताह के अंत में दिल्ली के तेल तिलहन बाजार में तेजी देखी गई।

बता दें कि पिछले सप्ताह के मुकाबले सरसों पक्की घनी का रेट ₹15  प्रति टीन सस्ता होकर 2365 रुपया से 2445 रुपया पर बंद हुआ।