Aganipath Agniveer Scheme : अग्निपथ अग्निवीर योजना फुल डिटेल्स, Aganeepath Agniveers Recruitment 2022 Scheme Yojana

अग्नीपथ योजना Aganipath Yoajan के तहत अब युवाओं को आर्मी में 4 सालों की भर्ती होने जा रही है।

टूर ऑफ़ ड्यूटी Tour Of Duty सिस्टम के तहत तीनों सेनाओं में युवाओं की भर्ती अब चारों सालों की होगी।

भारतीय सेना में नई सैनिकों की भर्ती के लिए बड़ा बदलाव भी किया गया है। सरकार ने टूर ड्यूटी के तहत अग्नीपथ अग्नीपथ योजना का ऐलान किया है।

आपको बता दें कि इस योजना का ऐलान 14 जून 2022 को किया गया है। जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेना के प्रमुखों को मौजूदगी में इस योजना की शुरूआत ही का ऐलान किया है।

वही यह अग्निवीर आर्मी नेवी एयरफोर्स में 4 साल के लिए रहेंगे। और इन्हीं अग्निवीर चुनाव में अधिकतम 25 परसेंट को फिर बाद में परमानेंट होने का मौका दिया जाएगा।

इस योजना के तहत साडे 17 साल से लेकर 21 साल की युवाओं को सेना में भर्ती होने का मौका मिलेगा।

अग्निपथ अग्निवीर योजना फुल डिटेल्स जानने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करे