आपको बता दे की एलआईसी के तरफ से एक नियम है की अगर कोई भी पॉलिसी धारक अपने पॉलिसी प्रीमियम का डेट से प्रीमियम 6 महीनो तक लगातार जमा नहीं करता है तो उस पॉलिसी को भारतीय जीवन बिमा निगम की और से बंद या फिर रिवाइवल में डाल दिया जाता है।
उसके बाद आपको वह इन्क्वारी काउंटर से रिवाइवल फॉर्म संख्या प्रपत्र संख्या 680 हिंदी ( प्रवर्तित 88 ) लेना होगा। फिर उसके बाद आपको फॉर्म में दिए गए डिटेल्स को भर देना होगा।
डिटेल्स को भरने के बाद आपको अपना आधार कार्ड का कॉपी लगाकर जमा करना होगा। जिसके बाद आपका रिवाइवल फॉर्म की सारा प्रोसेस पूरा हो जाता है।