दीपावली के पहले तेल के दाम में भारी गिरावट, 95 रुपया प्रति किलो पर आया भाव, Edible Oil Lo Price Today

केंद्र सरकार की तरफ से बीते दिनों सरसों तेल के मौजूदा एमएसपी ₹5050 में ₹400 की वृद्धि कर ₹5450 प्रति क्विंटल का ऐलान कर दिया है।

वही सूरजमुखी की एमएसपी 5441 रुपया में ₹209 बढ़कर 56 से ₹50 प्रति क्विंटल दर्ज की गई।

त्योहारों का सीजन चल रहा है ऐसे में सरसों के तेल के सहित बाकी अन्य खाद्य पदार्थ के तेलों के दाम में भी गिरावट देखने को मिली है।

सरसों तेल के दाम की बात किया जाए तो आज सरसों तेल का दाम उत्तर प्रदेश में 19 अक्टूबर को सरसों तेल के दाम ₹153 प्रति लीटर दर्ज किया गया।

जबकि बाजार विशेषज्ञों के अनुसार यह कहा गया कि दिवाली पर सरसों का तेल महंगा हो सकता है इसलिए अभी सरसों के तेल के दाम में कुछ कहा नहीं जा सकता है।

उत्तर प्रदेश में वायदा बाजार में आज सरसों के तेल ₹140 प्रति लीटर पर खुला जबकि पिछले दिन न्यूनतम सरसों के तेल के भाव गाजियाबाद में ₹140 प्रति लीटर रहा।