BSNL का नंबर कैसे निकाले। BSNL Ka Number Kaise Nikale | BSNL Sim Ka Number Kaise Nikale

अगर आप भी अपनी सिम का मोबाइल नंबर भूल गए हैं। या फिर रिचार्ज करवाने के लिए आपको अपने मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ रही है।

और ऐसे में आप अपना  मोबाइल नंबर नहीं निकाल पा रहे हैं। तो आज किस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप बीएसएनल का नंबर कैसे निकाले (BSNL Ka Number Kaise Nikale) सकते हैं।

कभी-कभी यह होता है कि हम अपने ही सिम कार्ड का नंबर भूल जाते हैं। जिससे हमें काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

BSNL सिम का नंबर पता करने के लिए सबसे आसान तरीका से आप अपने बीएसएनल सिम का नंबर देख सकते है। बीएसएनल सिम का नंबर निकालने के लिए हम निम्नलिखित तरीकों से अपने नंबर निकाल सकते हैं।

USSD द्वाराकस्टमर केयर द्वाराखुद को कॉल करके

खुद को कॉल करके बीएसएनल का नंबर आप अपने खुद से अपने मोबाइल में जांच कर सकते हैं। इसके लिए आपको बीएसएनएल के सिम के साथ *222# पर कॉल करके अपना नंबर प्राप्त कर सकते है।

बीएसएनएल का अपना नंबर निचे लिंक पर क्लिक करके जाने