अगर आप भी बवासीर जैसी बीमारी से मुक्ति पाना चाहते हैं। तो करे घरेलू उपचार। Piles Treatment In Hindi

Piles Treatment In Hindi

Babasir Ka gharelu Upay, Babasir Ko kaise thik kare, Babasir, Piles Treatment In Hindi, Piles Treatment, Babasir Ka Ilaj, Babasir Ka Ilaj Ayurvedik, Baba Ka Dawa, Baba, Babasir Piles Treatment In Hindi, Babasir Ko Kaise Thik Kare, piles treatment,piles,best treatment for piles,laser treatment for piles,piles treatment at home,hemorrhoids treatment,best clinic for piles treatment,piles treatment without surgery

Piles Treatment In Hindi

बबासीर को पाइल्स Piles या हेमोर्रोइड्स (Hemorrhoids) भी कहा जाता है। बबासीर (Piles) एक ऐसी बीमारी है। जो बेहद तकलीफ देता है। इस बीमारी में गुदा के अंदर और बाहर तथा मलसाय के निचले हिसे में सूजन आ जाती है। और इसकी वजह से गुदा के अंदर और बहार मसे बन जाते है। मसे कभी अंदर रहते है और कभी बहार। यह बीमारी 60 फीसदी लोगो को उम्र के किसी न किसी पड़ाव पर बबासीर की समस्या होती है। बबासीर का घरेलू भी कई ऐसे उपाय है जो आप आसानी से कर सकते है। 

अधिक भोग, गरम प्रकृति के पदार्थ ज्यादा खाने, बासी तथा गरिष्ठ भोजन करने, पुरानी कब्ज, शारीरिक श्रम न करने, सदैव बैठे रहने आदि कारणों से बाबासीर हो जाता है। इसमें गुदा द्वार मास निकल जाता है। जिससे कभी-कभी मासो के द्वारा खून भी निकलना शुरू हो जाता है। मासो के कारण मल त्याग में भी कठिनाई होती है। तथा जलन व दर्द भी रहता है।

ये भी पढ़े >>> आज के समय में लोगो के लिए नींबू का क्या महत्व है, लोगो को जरूर जानना चाहिए। Nimbu Ke Fayde

बवासीर जैसी बीमारी से मुक्ति पाने के लिए घरेलू उपचार निम्न है। ( Piles Treatment In Hindi )

नींबू का रस पानी में डालकर पीने से कब्ज मिटती है। जिससे नई बवासीर में आराम होता है।

कागजी नींबू के दो टुकड़े कर रात को खुले में रख दें लेकिन ध्यान रहे कि कोई कीड़ा पशु आदि इन्हें दूषित ना कर सके। सुबह इन टुकड़ों को चूसे। उसके प्रभाव के कारण ये नींबू खूनी बवासीर में आराम देती है। यह उपचार कई दिनों तक लगातार करने से बवासीर जैसी बीमारी से मुक्ति पा सकते हैं।

नींबू का रस 5 ग्राम लेकर इसी कपड़े से छान लें। फिर इसमें इतना ही जैतून का तेल मिलाएं। इस मिश्रण में से 2 से 3 ग्राम मिश्रण ग्लिसरीन सिरिंज की सहायता से रात को सोते समय गुदा में प्रविष्ट कराएं। कुछ दिनों में ही जलन मिट जाएगी और मासे छोटे पड़ जाएंगे जिससे खून निकलना बंद हो जाएगा। और आप स्वस्थ हो पाएंगे।

बवासीर से बचने के लिए निम्न चीजों से वर्जित रहे।

हल्का भोजन ले। प्रतिदिन शारीरिक श्रम जरूर करें। अत्याधिक भोग से बचें। फास्ट फूड, गर्म समान, तथा मिर्च का सामान खाने से बचें। कब्ज से बचें।

नारियल तेल और हल्दी के पाउडर से बबासीर को करे ठीक 

बबसीर की समस्या होने पर नारियल के तेल में थोड़ा सा हल्दी पाउडर मिलकर इसे पेस्ट बना लें। फिर उसके बाद अपने पाइल्स के जगह पर यानि अपने हलके हाथो से या कॉटन लगाने से आपको गुदा के हिसो पर होने वाले बबासीर से रहत मिलती है। इसे कुछ दिन लगातार लगाए फिर चमत्कार देखे। 

ये भी पढ़े >>> मुकेश अंबानी ने अचानक जिओ का प्लान सस्ता कर दिया है। साथ ही 3 महीना फ्री भी मिल रहा है। Jio Lo Plan 3 Month

हेल्थ सम्बंधित सभी जानकारी के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन जरूर करे टेलीग्राम चैनल का लिंक निचे की तरफ दिया गया है। 

Telegram join Sarkari idea

Leave a Comment