Old Note 500 Rupees And 1000 Rupees : एक बार फिर से चर्चा में आई नोट बंदी, RBI सदस्य ने बताया 500 और 1000 के बंद नोटों से मिल रहा यह फायदा

 

Old Note 500 Rupees And 1000 Rupees

समय है 2016 जब भारत में नोटबंदी का दौर चल रहा था। भारत देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 8 नवंबर 2016 को 500 और ₹1000 के नोट Old Note 500 Rupees And 1000 Rupees अचानक बंद कर दिए थे। इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया था कि इस कदम से देश में काले धन पर लगाम लग जाएगा और डिजिटल भुगतान को बढ़ावा मिलेगा। हालांकि इससे फायदा भी हुआ और आज डिजिटल पेमेंट बहुत ही ज्यादा हो रहा है। पीएम मोदी कि इस कदम के विरोधियों ने आलोचना भी की। वहीं अब रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीतीश समिति (MPC) किस सदस्य सीमा गोयल ने कर संहार में आई तेजी का श्रेय नोटबंदी को देते हुए कहा कि यह देश में एक व्यापक आधार पर कम करने लगाने और आदर्श स्थिति की तरफ ले जाएगा।

अल्पकालिक लागत

एमपी सी के सदस्य सीमा गोयल ने यह स्वीकार किया कि नोटबंदी का सख्त कदम कुछ अल्पकालिक लागत चुकानी पड़ी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दीर्घावधि में इसके कुछ लाभ भी होंगे डिजिटल करण की दर वृद्धि और अर्थव्यवस्था और औपचारिकता बनाने और कर चोरी की घटनाओं में कमी जैसे लाभ प्रमुख है।

ये भी पढ़े >>> Telenor Sim Online Booking 2022 : टेलीनॉर लाया ₹10 में इंटरनेट और कॉलिंग फ्री, अनलिमिटेड टाइम के लिए, खरीदने वालों को लगी भीड़

डिजिटल युग

रिजर्व बैंक की तरफ से एक डिजिटल मुद्रा लाने की योजना के बारे में पूछे जाने पर गोयल ने बताया कि इसके नगदी के इस्तेमाल में कमी और मौजूदा भुगतान प्रणाली को अतिरिक्त समर्थन देने का मकसद पूरा हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सीबीडीसी से डिजिटल युग में निश्चित रूप से नई जागरूकता को पूरा किया जा सकेगा यह मुद्रा सुदूर इलाकों तक पहुंच आसान बनाने के साथ ही वित्तीय समावेशन को भी गति मिलेगी और इससे जुड़ी लागत में कमी आएगी।

Telegram join Sarkari idea

breaking news,500 notes,1000 note,ban on 500 and 1000 notes,note ban,500 and 1000 notes banned,500 note,rs 1000 and rs 500 notes,ban 500 and 1000 rupee notes,rs 500 note,new 500 & 2000 rupee notes,500 and 1000 rupee notes banned in india,1000 notes to ban in india,500 notes to ban in india,old rs 500 and rs 1000 currency notes exchanged,2000 and 500 rupee note ban,latest news,daily news and analysis,old notes,rs 500 note news viral on whatsapp

Leave a Comment