सस्ता हुआ सरसो का तेल, जानिए आज 1 लीटर तेल का दाम क्या है। Mustard Oil Price

Mustard Oil Price

Sarson tel Sasta price, edible Oil Lo price, edible Oil Lo price 2022, Cheapest Oil Low Price, Edible Oil Cheapest Price 2022, Edible oil Price Today, Today Price Edible Oil 2022, Cooking Oil Price 2022, Edible Oil Low Price, Low Price Edible Oil Today, Today Price Edible Oil, Edible Arrangement Lo Price 2022, Edible Oil Price Today News 2022

तेल कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ साथ हुई बैठक में सरकार ने अधिकतम खुदरा मूल्य में लगभग 15 रूपए की कटौती करने का निर्देश दिया गया था। सरकार चाह रही है कि विदेशी बाजारों में आई गिरावट का लाभ सभी लोगों को मिले। इसी बीच आज सरसो के तेल के भी रेट (Mustard Oil Price) गिर गए है। आइए जानते है। आज सरसो के तेल का रेट (Today Mustard Oil Price) क्या है।

Mustard Oil Price
Mustard Oil Price

Mustard Oil Price

देश में महंगाई इतनी बढ़ गई है कि लोगों की जेब पर सीधा असर पड़ रहा है। बता दें कि देश के बाजार में खाने वाले तेल के दाम टूटने लगे हैं। वहीं विदेशी बाजारों में भी खाने वाले तेल के दाम (Edible Oil Price Today) में गिरावट आई है। और इसका असर अब तेल की कीमतों पर जल्द ही दिखना शुरू हो गया है। बता दें कि पिछले हफ्ते सरकार ने खाद्य तेल कंपनियों के प्रतिनिधि के साथ बैठक की थी। जिसमें सरकार के द्वारा खाद्य तेल के कम कीमत (Edible Oil Price) करने का निर्देश दिया गया। जिससे जनता को लाभ प्राप्त हो सके। बता दें कि सरकार की कोशिश है कि खुदरा बाजार में भी खाने वाले तेल की कीमतों में गिरावट आए। और आज  भी तेल बनाने वाली कंपनियों ने कीमतों में कटौती का ऐलान किया था।

ये भी देखे >>> Jio के नए मालिक आकाश अंबानी ने रिचार्ज किया सस्ता, यह प्लान रिचार्ज करवाने के बाद 1 साल तक छुट्टी,यहाँ देखे Click Here

विदेशी बाजारों में तेल के गिरते भाव

बता दें कि तेल कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में सरकार ने अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) में लगभग ₹15 लीटर की कटौती करने का निर्देश जारी किया है। वहीं सरकार चाहती है कि विदेशी बाजारों में तेल की कीमतों में आई भारी गिरावट का लोग सभी को प्राप्त हो सके। बता दें कि पिछले महीने भी कुछ तेल कंपनियों ने सरसों और सूरजमुखी तेल के दामों में कटौती का ऐलान किया था। हालांकि अभी तक कम हुई कीमतों का असर खुदरा बाजार में नहीं देखने को मिल रहा है।

वही पीटीआई के अनुसार, सरसों तेल का थोक दाम दिल्ली में आज लगभग ₹134 प्रति लीटर दर्ज की गई है। इससे पहले ₹10 की कटौती की गई थी। जिसके बाद सरसों के तेल के रेट ₹194 लीटर दर्ज किया गया था। अगर सरकार के कहने के बाद तेल कंपनियां ₹15 की कटौती कर रही है तो सरसों के तेल के रेट बहुत ही जल्द 178 से ₹180 के बीच हो जाएगा।

इस सप्ताह तेल के रेट में भारी गिरावट

बता दें कि पिछले सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह सरसों पक्की घनी और कच्ची घानी तेल की कीमत ₹65 घटकर क्रमश 2315 रुपए से 2395 रुपए और 2355 रुपैया से ₹24000 टिन (15kg) पर बंद हुई। वही कल ओवल मार्केट में खाने के तेल के गिरे रेट का असर घरेलू खुदरा मार्केट में फिलहाल नहीं देखने को मिल रहा है।

ये भी देखे >>> Airtel अपने सभी यूजर्स को दे रहा है 84 दिन का रिचार्ज फ्री,यहाँ से करे रिचार्ज Click Here

जल्द मिलेगा सरसों के तेल के पर राहत

दादी कि भारत दुनिया में सबसे ज्यादा फॉर्मल इंपोर्ट करने वाला देश बन गया है। वही सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक बीवी मेहता ने बताया है कि पिछले महीनों खाने वाले तेल के दाम 300 से 450$ प्रति टन तक घटी है। और इस वजह से उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनियां तेल की कीमतों में बहुत ही जल्द राहत देगी।

Telegram join Sarkari idea

Leave a Comment