Multibagger Shares : रॉकेट से भी तेज स्पीड से भागा इस कंपनी का शेयर, 1 लाख रुपए को बना दिया 25 लाख रुपए।

Multibagger Shares : रॉकेट से भी तेज स्पीड से भागा इस कंपनी का शेयर, 1 लाख रुपए को बना दिया 25 लाख रुपए।

Multibagger Shares : शेयर मार्केट (Share Market) में और आप लोग भी इंटरेस्टेड रखते हैं। तो आप स्मॉलकैप शेयर (Small Cap Share) के बारे में भली-भांति आपको पता होगा। जीने नहीं पता है उन्हें मैं बता दूं कि स्मॉलकैप शेयर थोड़े जोखिम भरे होते हैं। लेकिन जब यह फायदा देता है तो छप्पर फाड़कर देता है। इनका कोई तोड़ नहीं होता है। और इन शेयर में कम पैसों लगाकर ज्यादा रिटर्न कमाया जा सकता है।

जो लोग जोखिम उठाने के लिए सक्षम है या होते हैं वह लोग इसे शेयर में दांव लगाते हैं या खेलते हैं। शेयर मार्केट की एक्सपर्ट आम लोगों की इस तरह से शहर से दूर रहने की सलाह देते हैं जो स्मॉलकैप शेयरों में पैसा डालने का ज्यादा डार्क होता है। लेकिन जब मुनाफिक की बात आती है तब शेयर हैं जो निवेशक का बंपर फायदा करवाते हैं।

Multibagger Shares स्मॉल कैप शेयर का उदाहरण ईयंत्रा वेंचर्स (Eyantra Ventures) को लिया जा सकता है। इस कंपनी में अपने निवेश को जमकर रिटर्न दिया है। आपको सुनकर हैरानी जरूर होगी लेकिन इस वेंचर ने पिछले 6 महीने में अपने निवेशकों को 25 लाख तक का रिटर्न दिया है। और वह भी सिर्फ ₹100000 का इन्वेस्टमेंट और निवेशकों का यह फायदा हुआ है। ईयंत्रा वेंचर्स (Eyantra Ventures) ने पिछले शॉर्ट टाइम में अपने निवेशकों को लगभग 3.43 रुपया का शेयर पर 86.15 कृपया का रिटर्न दिया है यानी कि 5 सितंबर 2022 को बीएससी पर 3.43 से लिस्टेड इसके शेयरों पर बढ़कर पिछले 6 महीने में 86.15 रुपए पर बंद हुआ पिछले 6 महीने से इसके स्टॉक की कीमत में 2411.66 फ़ीसदी का उछाल देखा गया।

ये भी पढ़े >>> Adani Investors : अडानी निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी, जानिए क्या हुआ।

ईयंत्रा वेंचर्स मैं निवेश हुए मालामाल

आपको बता दें कि ईयंत्रा विंटर (Eyantra Ventures) फॉर स्मॉल कैप कंपनी है जिसकी कुल मार्केट वैल्यू लगभग 12.41 करोड रुपए है। बीएससी पर पिछले 5 दिनों में इसके शेयर की बात करें तो 21वीं सदी का उछाल देखने को मिला है वहीं बीते शुक्रवार को इसके स्टोक्स ने अपने हाईएस्ट वैल्यू 86.15 को हासिल कर लिया था और इसमें निवेश करने वाले की बल्ले-बल्ले नजर आ रही है।

saharahelpline.com

Leave a Comment