आज फिर सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, देखे अपने शहर का नया दाम, LPG Cylinder New Price

|| 14 kg gas cylinder price today, LPG Cylinder New Price, LPG Gas Price Today, LPG Price, LPG New Rate, LPG Price, LPG, LPG Rate, LPG New Delhi Price Today, LPG Gas Price Today 2022, LPG gas price today, lpg gas price today delhi || 

LPG Cylinder New Price

आप लोगों के लिए एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी निकल कर सामने आ रही है। गैस सिलेंडर के दामों में कटौती की गई है। ओएमसी ने 19 किलो (KG) के एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों (LPG Cylinder New Price)  में कटौती की है। आइए जानते हैं आपके शहर में एलपीजी गैस सिलेंडर का क्या रेट (LPG Gas Price Today)  है।

LPG Cylinder New Price

एलपीजी (LPG) की नई कीमत आज से शुरू हो गई है। इस नवीनतम कमी के साथ 19 किलो KG वाले एलपीजी कमर्शियल गैस सिलेंडर (LPG Commercial Cylinder Price) की कीमत ₹2012 के जगह पर 1976 रुपये होगी। एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमत में कमी के बाद दिल्ली में 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत आज से ₹2012 से घटकर 1976 रुपया हो गई है।

LPG Cylinder New Price
LPG Cylinder New Price

आपको बता दें कि देशभर में लगातार बढ़ती महंगाई के कारण यह फैसला लिया गया है। पहले एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) कोलकाता में 2132 रुपए में उपलब्ध कराया जाता था। लेकिन अब उसके जगह पर 1976 रुपए में उपलब्ध कराया जा रहा है। जिस गैस सिलेंडर के हम बात कर रहे हैं वह है 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) । एलपीजी गैस सिलेंडर में ₹36 की कटौती की गई है। आज मुंबई में कीमत 1936 रुपए और एलपीजी चेन्नई में 2141 रुपैया हो गई है।

ये भी देखे >>> BSNL का सबसे सस्ता रिचार्ज, 200 रूपए के कम कीमत में 2GB रोज और कई सारे बेनिफिट्स, जल्दी कराएं रिचार्ज

LPG Cylinder New Price (एलपीजी घरेलू उपभोक्ताओं को कोई राहत नहीं)

आपको बता दें कि एलपीजी (LPG) का उपयोग करने देश के जितने भी लोग हैं उनके लिए कोई राहत की खबर नहीं है आपको बता दें कि पिछले महीने 6 जुलाई को घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder)  की कीमत में ₹50 प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई थी जिसके बाद अभी तक इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।

मई से जुलाई तक एलपीजी (LPG) की कीमत में तीसरी बार वृद्धि की गई है जिसमें ऊर्जा की कीमत अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। अगर राजधानी दिल्ली की बात करें तो वहां 14 किलो वाले रसोई एलपीजी गैस की कीमत ₹1053 दर्ज की गई। देश के ज्यादातर शहरों में आप सरकार की ओर से एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder Price) पर सब्सिडी (LPG Gas Subsidy)  नहीं दी जा रही है।

Telegram join Sarkari idea

घरेलू गैस की कीमत में फिर ₹50 की बढ़ोतरी

देशभर में लगातार महंगाई से जूझ रहे लोगों को एक और झटका लगा है। तेल बिना नन कंपनियों ने फिर से घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder Price) की कीमतों में बढ़ोतरी की है । इस बार सीधे तौर पर ₹50 की बढ़ोतरी की गई है। एलपीजी में हुई इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 14 किलो के गैस सिलेंडर की कीमत ₹1053 हो गई है जबकि 5 किलो वाले छोटे गैस सिलेंडर की कीमत ₹18 की बढ़ोतरी के साथ दर्ज की गई।

ये भी देखे >>> E- Shram Card Payment Check : सभी के खाते में आया 1000 रुपया, ऐसे करें पेमेंट चेक

मुख्य शहरों में एलपीजी कमर्शियल गैस के सिलेंडर के नए दाम

शहर गैस प्राइस रुपया में 
लखनऊ 2130 
आगरा 2070.50
लद्दाख 2606.50
अंडमान निकोबार 2442
विशाखापट्नम 2087.52
डिब्रूगढ़ 2083.50
पटना 2272
चंडीगढ़ 2040
अहमदाबाद 2042.50
शिमला 2130
रांची 2194.50
बेंगलुरु  2108.50
भोपाल `2030
इंदौर 2119.50
जयपुर 2046.50
उदयपुर 2114.50
देहरादून 2067
Gas Cylinder Price Online Check Click Here 
Gas Cylinder New Price 587 Rupees Click Here 

 

 

Leave a Comment

यहाँ क्लिक करे।