अब शराब और मीट की दुकानें, 14 से 26 जुलाई तक बंद रहेगी, जाने क्या है वजह, Liquor And Meat Bann

Liquor And Meat Bann

सावन का महीना आ गया है और श्रद्धालु शिव भगवान को खुश करने के लिए हरिद्वार यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में कावड़ की धार्मिक यात्रा का कोई परेशानी ना हो इसलिए नोएडा प्रशासन ने कमर कस ली है और श्रद्धालुओं के रूट पर पुलिस नजर रखे हुए हैं और जरूरी तैयारियां में भी जुड़ चुकी है।

Liquor And Meat Bann
Liquor And Meat Bann

बता दें कि जिला मजिस्ट्रेट सुहास एलवाई ने अधिकारियों को 14 से 26 जुलाई तक कावड़ यात्रा के मार्ग में आने वाली मीट और शराब की सभी दुकानों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। वही कावड़ यात्रा के मार्गों को अंतिम रूप दिया जा रहा है जिसके बाद पुलिस का निरीक्षण शुरू करेगी।

ये भी देखे >>> Jio का सिम कार्ड वाले ध्यान दे, Jio दे रहा है प्रतिदिन 1.5GB डाटा फ्री, बस ये कोड डाले, यहाँ से करे रिचार्ज क्लिक करे Click Here

Liquor And Meat Bann

जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि पुलिस से यह सुनिश्चित करने को कहा गया है चेकिंग अभियान के दौरान अगर किसी भी नागरिक को परेशान नहीं किया जाए। बैठक के बाद डीएम ने बताया कि पुलिस अधिकारिक और अन्य विभाग प्रमुखों के साथ हुई बैठक के दौरान उन्हें जिले में परेशानी मुक्त कावड़ यात्रा सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत योजना तैयार कर ना होगा। मार्गो को अंतिम रूप दिए जाने के बाद अधिकारी क्षेत्रों का दौरा करेंगे और यात्रा के दौरान जिन मांस और शराब की दुकानों को बंद रखना है उनकी पहचान करेंगे।

गाजियाबाद को 17 जोन में बांटा गया है।

रिपोर्ट के अनुसार कावड़ यात्रा के मद्देनजर डीएम गाजियाबाद ने पूरे जिले को 17 जोन में बांट दिया है ऋतु सुहास को मोदीनगर के इलाके में जिम्मेदारी दी गई है वहीं जिला अधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह को विजयनगर और कबीर नगर क्षेत्र के जिम्मेदारी दी गई है। एडीएम सिटी विपिन कुमार को शहरी क्षेत्र एडीएम फाइनैंस कालोनी का इलाका ए डी एम एल ए को डासना का क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है।

ये भी देखे >>> कब है भगवान शिव की सावन शिवरात्रि ? जानिए सुभ मुहूर्त, तिथी और महत्व, Sawan Shivratri 2022

Telegram join Sarkari idea

Leave a Comment