LIC Policy वाले ध्यान दें। अगर आप भी एलआईसी से पैसा निकालना चाहते हैं तो अपना पैसा इस तरह निकाले। जानिए नियम

|| lic policy surrender process,lic policy surrender value,lic surrender value,how to surrender life insurance policy,life insurance policy surrender process ||

Lic Policy Surrender : अगर आपको भी पैसा की जरूरत है और आप एलआईसी पॉलिसी करवाए हुए हैं तो आप एलआईसी पॉलिसी को खत्म करके आप अपना पैसा निकाल सकते हैं। आप यह काम बड़ी आसानी से कर सकते हैं इसके लिए आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है।

Lic Policy Surrender

बहुत सारे लोग अपने जीवन में एलआईसी की पॉलिसी रखते हैं ताकि उन्हें सही निवेश का फायदा मिल सके। लेकिन जीवन में कभी कभी कठिनाइयां इतनी आ जाती है कि हमें पैसों की सख्त जरूरत होती है। ऐसे में आप अपना पॉलिसी सेरेंडर करके पैसे ले सकते हैं। एलआईसी की तरफ से आपको पॉलिसी सरेंडर करने की भी सुविधा दी जाती है जिसके बाद आप तुरंत पॉलिसी को सरेंडर कर सकते हैं आपको कितने रुपए का फायदा मिलेगा आइए जानते हैं।

Lic Policy Surrender
Lic Policy Surrender

3 साल के बाद करे सरेंडर LIC Policy Surrender 

अगर आपने भी एलआईसी की पॉलिसी ली हुई है तो आप उसे सरेंडर करना चाहते हैं आप बड़े आसानी से पॉलिसी सरेंडर कर सकते हैं। इसके लिए भी कुछ नियम है एलआईसी की पॉलिसी को अब 3 साल बाद सरेंडर कर सकते हैं। अगर आप इससे पहले करते हैं तो आपको किसी भी प्रकार का कोई पैसा नहीं मिलेगा।

एलआईसी पॉलिसी का क्या है सिलेंडर नियम

अगर आप एलआईसी पॉलिसी को सरेंडर करना चाहते हैं तो आपको नियम को जानना बेहद जरूरी है। सबसे पहले आपका एलआईसी का प्रीमियम 3 साल तक भरा होना अनिवार्य है तभी आप इसे सरेंडर कर सकते हैं। इससे पहले आप ऐसा नहीं कर सकते हैं। अगर फिर भी आप इसे बंद करवाना चाहते हैं तो आपको कोई भी पैसा नहीं मिलता है।

ये भी पढ़े >>> Gold Price Today : सोना हुआ ₹4700 सस्ता, चांदी में आई जोरदार गिरावट, जल्दी खरीदें

एलआईसी पॉलिसी सेरेंडर करवाने से कितना पैसा मिलता है।

आपको बता दें कि पॉलिसी सेरेंडर कराना बहुत ही आसान होता है जिसमें आपको कई तरह के नुकसान उठाने पड़ सकते हैं। अगर आपको एलआईसी पॉलिसी है तो मान लीजिए कि आप पूरे 3 साल तक पैसे प्रीमियम के रूप में भरे हैं तो आपको इसमें केवल 30 फ़ीसदी तक ही पैसा वापस मिलता है। आपको केवल आपकी भुगतान का ही हिस्सा दिया जाता है इसमें आपको ना कोई ब्याज और ना ही किसी प्रकार का बोनस मिलता है।

एलआईसी पॉलिसी सेरेंडर में लगने वाले दस्तावेज

  • एलआईसी की पॉलिसी सेरेंडर फॉर्म नंबर 5074
  • बैंक का डिटेल
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • एलआईसी बॉन्ड पेपर

SSC CHSL 2023 Tier 1 Admit Card : एसएससी सीएचएसएल टियर 1 एडमिट कार्ड जारी। इस प्रकार करें चेक।

Leave a Comment