Jio Diwali offer 2022 : 86 करोड़ जिओ यूजर्स को दिवाली का तोहफा, 2016 के बाद एक बार जियो फिर से दे रहा है हाई स्पीड इंटरनेट फ्री, जल्दी लूटो फटाफट

Jio Diwali offer 2022

जिओ के द्वारा अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर बड़े बड़े ऐलान करता रहता है। इसी बीच 2022 की दीपावली रंगीन बनाने के लिए आप सभी के बीच जिओ फिर से एक शानदार ऑफर निकाल कर लाया है। आपको बता दें कि जिओ की तरफ से जब उसकी शुरुआती दिन थी तब जिओनी 2 साल फ्री इंटरनेट और कॉलिंग की सुविधा दी थी। लेकिन जिओ ने एक बार फिर से दीपावली की सीजन पर जिओ फाइबर द फेस्टिवल बोनांजा ऑफर (Jio Fiber Double Festival Bonanza Offer) की शुरुआत कर दी है। अगर आप भी जिओ के कस्टमर हैं और इस ऑफर को प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको यह पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए। जानकारी के लिए पूरी पोस्ट ध्यान से पढ़ें।

Jio Diwali offer 2022

जिओ की तरफ से दीपावली के लिए बहुत ही बढ़िया ऑफर निकाला गया है। जिओ फाइबर फेस्टिवल बोनांजा ऑफर जिओ की तरफ से 2022 दीपावली के शुभ अवसर पर लॉन्च किया गया है। इस लिमिटेड टाइम ऑफर के तहत जिओ फाइबर सब्सक्राइब को चुनिंदा प्लान से रिचार्ज करवाने पर 15 दिनों के लिए फ्री में हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा दी जाएगी। साउथी वाउचर स्कोर 100% वैल्यू ही वापस मिल जाएगा।

आपको बता दें कि 18 अक्टूबर से 28 अक्टूबर के बीच जिओ फाइबर का नया कनेक्शन अगर आप लेते हैं। तो इन सब्सक्राइबर्स को ₹599 या फिर ₹899 की कीमत वाले प्लांट के साथ 6 महीने का रिचार्ज करवाना होगा। जिसके बाद 15 दिन फ्री इंटरनेट सेवाओं के अलावा अन्य फायदे भी दिए जा रहे हैं। डबल फेस्टिवल बड़ौदा ऑफर में नया जिओ फाइबर कनेक्शन लेने वाले ग्राहकों को 6 महीने के लिए 599 और ₹899 वाला प्लान से रिचार्ज करवाना होगा। ऐसा करने पर उन्हें दो अतिरिक्त फायदे मिल रहे हैं। पहला 15 दिनों के लिए आपको हाई स्पीड इंटरनेट डाटा और दूसरी उन्हें 100% वैल्यू बैकअप भी मिल जा रहा है।

ये भी पढ़े >>> Free 5G Sim Card Online Book : जिओ एयरटेल 5G का Sim ऑनलाइन ऐसे करें बुकिंग, अब घर बैठे ही पहुंचेगा आपके पास 5G सिम कार्ड

Jio ₹599 वाले रिचार्ज प्लान

कंज्यूमर्स को यह प्लांट कम से कम 6 महीने के लिए लेना अनिवार्य है। इसके लिए यूजर्स को 4241 रुपए का भुगतान करना होगा। जिसमें 3594 रुपये प्लान के जबकि ₹647 जीएसटी देना होगा। इसके साथ ही नए कंज्यूमर्स को इस प्लान के साथ 4500 रुपया के वाउचर मिलेंगे। इसमें कंज्यूमर्स को Ajio, रिलायंस डिजिटल और NetMeds के ₹1000 के वाउचर मिलेंगे। वही 1500 रुपए का वाउचर Ixigo का मिलेगा । इसके अलावा इन सभी कंज्यूमर्स को 15 दिनों की एक्स्ट्रा वेलडीटी मिलेगी। यानी यूजर्स को 6 महीने के लिए यह रिचार्ज प्लान लेना होगा। इस प्लान में यूजर्स को 30 एमबीपीएस की स्पीड डाटा मिलेगी। इसके अलावा 14 OTT प्लेटफार्म का एक चीज और 550 से ज्यादा और डिमांड चैनल्स का बेनिफिट्स मिलेगा।

ये भी पढ़े >>> Jio Dipawali Recharge Offer 2022 : जिओ लाया दीपावली ऑफर, 15 दिनों का हाई स्पीड इंटरनेट फ्री दे रही है जिओ कंपनी, जल्दी से उठाएं फायदा

जिओ ₹899 का प्लान

इस प्लान को आप 6 महीने या 3 महीने के लिए खरीद सकते हैं। 6 महीने की अगर बात करें तो इसमें यूजर्स को 6365 रुपए का कूपन डिस्काउंट मिलेगा। वाउचर के साथ यूजर्स को ₹2000 का Ajio कूपन, ₹1000 का रिलायंस डिजिटल कूपन और ₹500 का नेट मेड्स का कूपन मिलेगा। वही ₹3000 का Ixigo का कूपन मिलेगा। सभी कंज्यूमर्स को इस प्लान के साथ 15 दिनों के लिए एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिल रही है। जिसमें यूजर्स को 100 एमबीपीएस की स्पीड डाटा मिल रही है।

Jio Diwali Offer 2022LINK
Jio Official Website LINK

 

 

Leave a Comment

यहाँ क्लिक करे।