Indian Railway Rule : ट्रेन लेट होने पर IRCTC मुफ्त में देता है ये सारी सुविधाएं, हक से मांगे ये सर्विस

|| Indian Railway Rule, Indian Railway Rules And Regulation, Train Seats Rules, Night Rules In train, IRCTC Rules, Train, Rajdhani, Rules || 

Indian Railway Rule

दोस्तों आपने कभी न कभी ट्रेन में सफर किया ही होगा। लेकिन क्या आपको पता है कि अगर आपका ट्रेन लेट हो जाए तो इंडियन रूल के हिसाब से आईआरसीटीसी (IRCTC) ये सेवाएं बिल्कुल मुफ्त देती है। जिससे आप अपने अधिकार से मांग सकते हैं। जानिए क्या है आपके अधिकार। जानने के लिए ध्यान पूर्वक पोस्ट को पढ़ते रहें।

Indian Railway Rule

भारतीय रेलवे में ट्रेन लेट होना आम बात है। और आपने भी कभी न कभी ट्रेन में सफर किया ही होगा। और आपकी ट्रेन लेट भी हुई होगी। जिससे आप परेशान भी हुए होंगे। लेकिन अगर भविष्य में अब आपकी ट्रेन लेट होती है तो आप अपनी समस्या को कैसे कम कर सकते हैं? क्या आपको पता है कि अगर ट्रेन लेट हो जाए तो आपकी कुछ अधिकार बनते हैं। आज किस पोस्ट में ऐसे ही हम अधिकार के बारे में बताएंगे जो आप लोगों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा।

ट्रेन लेट होने पर IRCTC देता है फ्री खाना

अगर आप कहीं सफर कर रहे हैं और ट्रेन लेट चल रही है तो इंडियन रूल के हिसाब से IRCTC आपको फ्री खाना और एक कोल्ड्रिंक फ्री देगी। यह खाना आईआरसीटीसी के तरफ से बिल्कुल फ्री दिया जाता है इसमें ना कोई पैसा देना होता है और ना किसी प्रकार का चार्ज जुड़ता है।

अगर आपका ट्रेन लेट चल रहा है तो आप बेझिझक या फायदा उठा सकते हैं। और यह आपका अधिकार है हक है। इंडियन रेलवे के अनुसार आईआरसीटीसी ट्रेन लेट होने के बावजूद आपको फ्री में हल्का नाश्ता और खाना देता है।

ये भी देखे >>> खुशखबरी! सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, खरीदे मात्र 634 रुपया में, LPG Gas Cheapest Price

यह सुविधा कब मिलती है।

आईआरसीटीसी के मुताबिक अगर ट्रेन आपका लेट चल रही है तो यह खाना आपको मुफ्त दिया जाता है। लेकिन ऐसा नहीं है कि अगर आपका ट्रेन 30 मिनट लेट चल रहा है तो आपको यह खाना मुफ्त दिया जाएगा। कैटरिंग रूल के हिसाब से अगर आपका ट्रेन 2 घंटे से अधिक लेट चल रहा है तो आपको फ्री मिल की सुविधा दी जाती है। यह सुविधाएं एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों को दी जाती है। यानी कि शताब्दी एक्सप्रेस, दुरंतो, राजधानी एक्सप्रेस जैसे में यह सुविधा दी जाती है। ट्रेन में सफर करने वाले के लिए बहुत ही बड़ी खबर है।

फ्री खाना क्या क्या है – यहाँ देखे पूरा लिस्ट 

ट्रेन लेट होने पर आईआरसीटीसी की तरफ से यह सुविधाएं मिलती है।

आईआरसीटीसी की पॉलिसी के मुताबिक नाश्ते में चाय बिस्किट या कॉपी दी जाती हैं। शाम के नाश्ते में चाय कॉफी और चाय ब्रेड और एक बटर चिप्लेट दी जाती है। आईआरसीटीसी के द्वारा डिनर या लंच में चावल, दाल और आचार का पैकेट दिया जाता है। या फिर 7 पुडी, आलू की सब्जी, मिक्स वेज, अचार का पैकेट नमक और काली मिर्च का एक-एक पैकेट दिया जाता है।

इसी तरह के हर एक एक खबर से अपडेट रहने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन जरूर करें। – यहाँ से join करे 

Leave a Comment