Gold Silver Price Today : एक साल में सबसे सस्ता सोना, खरीदने का यही है समय, जल्दी खरीद ले

Gold Silver Price Today

अगर आप भी सोना खरीदने के लिए सोच रहे हैं। तो यह सही मौका है या नहीं इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। 1 साल में सबसे सस्ता सोना हुआ है। पूरी दुनिया में आर्थिक मंदी की आशंका के बाद सोने की कीमतों में गिरावट लगातार जारी है।

विदेशों में आमतौर पर मंदिर युद्ध आदि जैसे संकट आने पर सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। लेकिन इस बार हालात बदल गए हैं। अमेरिका में ट्रेजरी एंड बढ़ने और डॉलर के मजबूत होने से सोने की में गिरावट देखी जा रही है। इस कारण आज सोने की वैश्विक कीमतों में कम होकर 1 साल के सबसे निचले स्तर पर आ गई है।

Gold Silver Price Today

बता दें कि अमेरिका में 1 दिन पहले महंगाई के आंकड़े जारी हुए थे। अमेरिका के लेबर डिपार्टमेंट ने बुधवार को महंगाई के आंकड़े जारी किए हैं। आंकड़े के अनुसार जून महीने में महंगाई की दर 9.1 फ़ीसदी रही। जबकि साल 1981 के बाद सबसे ज्यादा है। वही इससे पहले मई महीने में अमेरिका के महंगाई दर 8.6 फीसदी रही पैसे तो अमेरिका में महंगाई दर के बढ़ने के अनुमान पहले से ही लगाए जा रहे थे। लेकिन इतनी तेजी से बढ़ेगी इसकी अब कोई आशंका नहीं थी। मार्केट को लग रहा था कि जून महीने में महंगाई दर बढ़कर 8.8 फ़ीसदी तक पहुंच जाएगी।

फेडरल रिजर्व पहले ही इस महीने ब्याज दरें 0.75 फीस दी बढ़ाने के संकेत दे चुका है। अमेरिका में 1980 के दशक के बाद अब सबसे तेजी से ब्याज दर बढ़ रही हैं। वही 10 को किस सबसे ज्यादा महंगाई ने फेडरल रिजर्व के पास इसके अलावा और कोई उपाय नहीं छोड़ा है। जिसके बाद पहले फेडरल रिजर्व ने जून महीने में ब्याज दर को 0.75 फीस दी बढ़ाया गया था। वह पिछले 28 साल के बाद एक बार फिर ब्याज दर में कीमत सबसे ज्यादा बढ़ोतरी थी।

ये भी देखे >>> अब 60 से अधिक उम्र वालों को हर माह मिलेगा 3600 रुपया का पेंशन, फटाफट ऐसे कराए रजिस्ट्रेशन

Gold Silver Price Today

ब्याज दर बढ़ने की आशंका से सोने की कीमतों में कमी देखी जा रही है। इन कारणों से हाजिर बाजार में सोने का भाव आज 0.4 फ़ीसदी गिरकर 1728.39 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। वहीं अमेरिका में गोल्ड फ्यूचर की कीमत 0.5 फ़ीसदी कम होकर 1726.60 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। यह करीब 1 साल में सोने का सबसे निचला स्तर है। इससे पिछले साल अगस्त महीने में सोने की वैश्विक कीमतें इतनी कम हुई थी कि पिछले साल 8 अगस्त को सोने का भाव गिर कर 1718.35 डॉलर प्रति औंस पर आ गया था।

आज भारतीय बाजारों में सोने का रेट क्या है।

शहर22 कैरट सोने का दाम24 कैरट सोने का दाम
चेनई46760 रुपया प्रति 10 ग्राम51010 रुपया प्रति 10 ग्राम
मुंबई46900 रुपया प्रति 10 ग्राम51160 रुपया प्रति 10 ग्राम
दिल्ली46900 रुपया प्रति 10 ग्राम51160 रुपया प्रति 10 ग्राम
कोलकाता46900 रुपया प्रति 10 ग्राम51160 रुपया प्रति 10 ग्राम
बंगलौर46950 रुपया प्रति 10 ग्राम51220 रुपया प्रति 10 ग्राम
हैदराबाद46900 रुपया प्रति 10 ग्राम51160 रुपया प्रति 10 ग्राम
अहमदाबाद46930 रुपया प्रति 10 ग्राम51190 रुपया प्रति 10 ग्राम
बड़ौदा46970 रुपया प्रति 10 ग्राम51180 रुपया प्रति 10 ग्राम
जयपुर47050 रुपया प्रति 10 ग्राम51310 रुपया प्रति 10 ग्राम
लखनऊ47050 रुपया प्रति 10 ग्राम51030 रुपया प्रति 10 ग्राम
विजयवाड़ा46900 रुपया प्रति 10 ग्राम51160 रुपया प्रति 10 ग्राम
पटना46970 रुपया प्रति 10 ग्राम51180 रुपया प्रति 10 ग्राम
नागपुर46970 रुपया प्रति 10 ग्राम51180 रुपया प्रति 10 ग्राम

Telegram join Sarkari idea

 

Leave a Comment