Gas Price News : गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती जारी

Gas Price News, LPG gas price, LPG gas, gas price today, gas new price, HP gas price today, Indian gas price, today guys price, LPG gas price today, indane gas price today, Bharat gas price today, HP gas price today

अगर आप लोग भी गैस सिलेंडर लेते हैं तो आपके लिए यह खबर बहुत ही महत्वपूर्ण है। क्योंकि गैस सिलेंडर के दामों में कटौती होने की संभावना है। आइए जानते हैं खबर विस्तार से, जाने के लिए पोस्ट को पूरा पढ़ते रहे।

Gas Price News : अगर आप भी हर महीने गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) लेते हैं। तो आपके लिए बहुत ही बढ़िया खबर सामने निकल कर आ रही है। क्योंकि अब बढ़ती महंगाई से राहत मिलने वाली है। सरकार ने ओएनजीसी और रिलायंस जैसी बड़ी तेल उत्पादक कंपनियों की तरफ से गैस की कीमत तय करने वाले प्रमुख की समस्या के लिए एक समिति गठित की है। इसके बाद अनुमान या लगाया जा रहा है कि गैस सिलेंडर के दामों में भारी गिरावट आएगी। पेट्रोलियम एवं गैस मंत्रालय ने एक आदेश जारी करते हुए बताया कि पेट्रोलियम सहित गैस सिलेंडर के दामों (Gas Cylinder Prices) में गिरावट की जाएगी। इस योजना के लिए आदेश जारी पूर्व सदस्य किरीट एस पारिख की अगुवाई में समीक्षा समिति बनाई गई।

गेल इंडिया और आईओसीएल का भी प्रतिनिधि शामिल

जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि सरकार की तरफ से इस योजना को बनाई गई है। जिसमें समिति गैस वक्ताओं को गैस की वाजिब कीमत को लेकर सुझाव देगी। और शहरी गैस वितरण से जुड़ी निजी कंपनियों सार्वजनिक गैस कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन और उर्वरक मंत्रालय का एक-एक प्रतिनिधि भी शामिल किया गया है। सरकार ने साल 2014 में गैस अधिकता वाले देश की गैस कीमतों के इस्तेमाल घरेलू स्तर पर उत्पादित गैस की कीमत तय करने वाले फार्मूला तलाशने में किया गया था।

ये भी पढ़े >>> Mustard Oil Price :- सरसों के तेल सहित दाल की कीमत में भी गिरावट, यहां देखें आज का रेट

रूस यूक्रेन युद्ध के बीच बढ़ी कीमतें

करोना काल के बाद रूस यूक्रेन के बीच युद्ध काफी तेजी से बढ़ गया। जिसके चलते 2022 में रसोई गैस समेत काफी अन्य चीजें के भी दाम लगातार बढ़ते गया। पिछले कुछ महीनों भैया दर्द तेजी से बढ़ी है। पुराने क्षेत्रों से निकलने वाले गैस की कीमत अप्रैल के बाद दोगुनी होकर 6.2 डॉलर प्रति इकाई हो चुकी है और अगले महीने तक इसके $9 प्रति यूनिट से आगे निकलने की संभावना जताई जा रही है।

मंत्रालय ने इस समिति से कहा है कि वह उपभोक्ताओं को मुहैया कराए जाने वाली गैस की वाजिब कीमत का सुझाव दें गैस का इस्तेमाल उर्वरक बनाने व के अलावा बिजली उत्पाद के सीएनजी एवं रसोई गैस के रूप में भी किया जाता है।

इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन जरूर करे 

 

 

 

Leave a Comment