सरसों और रिफाइंड का तेल हुआ सस्ता, आसमान से सीधे नीचे धड़ाम, Edible Oil Price Today

Edible Oil Price Today

बढ़ती महंगाई के बीच आम लोगों के लिए बहुत ही बड़ी अच्छी खबर निकल कर आई है। सरसों के तेल से सहित खाने के सभी तेल सस्ती हो गए हैं। आइए जानते हैं कितने रुपए सस्ती हुए हैं।

Edible Oil Price Today

आजकल महंगाई इतनी बढ़ गई है। कि सभी चीजों के दाम के साथ साथ रसोई घरों के चीजों में भी दाम बढ़ने लगे हैं। बता दे कि महंगाई के बीच थोड़ी बहुत राहत मिली है। अब सरसों के तेल सहित बाकी सभी खाद्य पदार्थ के तेलों में भी ₹15 की कमी की गई है। बता दें कि यह कमी सरकार के फैसले के द्वारा की गई है।

खाद्य तेल के एमआरपी में ₹15 की कमी

6 जुलाई 2022 को उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण के विभागों ने एक बैठक में प्रमुख खाद्य तेल एसोसिएशन को खाद्य तेल के एमआरपी में ₹15 की कमी करने का निर्देश दिया गया था। केंद्र ने यह भी सलाह दिया था। निर्माताओं और रिफाइनर के द्वारा वितरकों को तुरंत कीमत भी कम करने की जरूरत है। इस फैसले में रिफाइनरी एसोसिएशन को फटकार लगाते हुए कहा कि कीमत में तुरंत गिरावट की जाए।

ये भी देखे >>> पीएम किसान की 12वीं किस्त से पहले सरकार ने बदला नियम, किसानों की हुई बल्ले बल्ले, PM Kisan Yojana Update 2022

तेलों की कीमतों में आई गिरावट

सरकार के प्रयासों में खाद्य तेलों की कीमत में गिरावट में रुझान देखी जा रही है। और इसमें और भी गिरावट आने की संभावना जताई जा रहे हैं। खाद्य तेल की गिरती कीमतों में मुद्रा स्थिति को भी ठंडा करने में मदद मिलेगी। यह सभी हित धारकों के साथ निरंतर निगरानी और जुड़ाव और सरकार द्वारा कई है शिक्षकों के कारण संभव हुआ है।

तेल की कीमत में हुई ₹15 प्रति लीटर की कटौती

खाने के रिफाइंड तेल बनाने वाली प्रमुख कंपनी धारा ने लगभग 1 महीने में किंतु में दो बार कटौती की है। मदर डेयरी का स्वामित्व वाली इस कंपनी ने सोयाबीन और राइन ब्रांच के तेल की कीमतों में ₹14 प्रति लीटर की कटौती की है।

Telegram join Sarkari idea

 

Leave a Comment