मोदी सरकार के आदेश पर खाद्य तेलों की कीमत में हुई भारी गिरावट, Edible Oil Price Down

Edible Oil Price Down

अगर आप घर का राशन इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी निकल कर आई है। क्योंकि मोदी सरकार के आदेशानुसार खाद्य तेलों की कीमत घटाई गई है। आइए जानते हैं कितने रुपए खाद्य तेलों के दाम घटे हैं।

Edible Oil Price Down

महंगाई की मार जनता झेल रही है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने बहुत बड़ा कदम उठाया है। दिल्ली एनसीआर में दूध के प्रमुख आपूर्तिकर्ताओं में से एक मदर डेयरी ने सोयाबीन और चावल भूसी तेल की कीमतों में कटौती की है। यह कटौती मोदी सरकार के निर्देश पर की गई है।

बता दें कि इन खाद्य तेलों में ₹14 प्रति लीटर की कटौती की गई है। मदर डेयरी ने यह कटौती तेल कंपनियों को खाद्य तेलों के वैश्विक कीमतों में गिरावट का लाभ उपयोगकर्ताओं को देने के लिए सरकार निर्देशक के एक दिन बाद जारी की है।

ये भी देखे >>> LPG गैस हुआ महंगा, अब इतने रुपए में मिलेंगे घरेलू गैस, LPG Cylinder Price Hike

मदर डेयरी ने इस बारे में क्या कहा

कंपनी का कहना है कि सरकार के हस्तक्षेप के बाद उपभोक्ताओं को तेल की कीमतों में आई गिरावट का लाभ देते हुए हमने धारा सोयाबीन तेल और धारा राइस ब्राउन चावल भूसी तेल के एमआरपी को ₹14 प्रति जड़ कम कर दिया है। और नई कीमत वाली उत्पाद अगले सप्ताह से बाजार में जारी कर दिए जाएंगे।

कम होकर कितनी हो जाएगी कीमत

बता दे कि कीमतों में कटौती के बाद धारा रिफाइंड सोयाबीन तेल ₹194 प्रति लीटर की मौजूदा कीमत की तुलना में ₹180 प्रति लीटर उपलब्ध कराया जाएगा। वह धारा रिफाइंड चावल बहुत से तेल के मामले में कीमत ₹194 प्रति लीटर से घटकर ₹150 प्रति लीटर हो जाएगी। कंपनी को अगले 15 से 20 दिनों में सूर्यमुखी तेल के एमआरपी अधिकतम खुदरा मूल्य में भी कमी करने की उम्मीद जताई जा रही है।

ये भी देखे >>>  मोदी सरकार सभी महिलाओं को फ्री में दे रहे है सिलाई मशीन जल्दी करें आवेदन, Free Selai Machine Yojana 2022

इससे पहले 16 जून को मिली थी राहत

बता दी कि मदर डेयरी ने 16 जून को वैश्विक बाजारों में कीमतों में नरमी आने के साथ अपने खाद्य तेलों की कीमत में ₹15 प्रति लीटर की कटौती की थी। जिसके बाद मदर डेयरी धारा बढ़ाने के तहत खाद्य तेल की बिक्री करती रही।

Telegram join Sarkari idea

Leave a Comment