E Shram Card Payment Status Check 2022: ई श्रम कार्ड Payment की Status मोबाइल से ऑनलाइन चेक करे

|| E Shram Card Payment Status Check 2022, e shram card payment status,e shram card,e shram card first installment date,e shram payment status 2022,e shram card ka paisa kaise check kare,e shram payment,e shram card ka paisa kab se milega,e-shram card payment status,e shram card payment status bihar,e-shram card payment status online,e shram card payment,e shram card 1000,e shram card 1000 rupees,e shram payment check,e shram payment today,e shram card 1000 kaise check kare ||

E Shram Card Payment Status Check 2022

अगर आप लोग भी श्रम कार्ड (E Sharm Card) बनवाए हैं। और सरकार के द्वारा भरण पोषण भत्ता योजना किताब पहली किस्त का ₹1000 नहीं मिला है। तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि किस तरीका से आप इस श्रम कार्ड का पेमेंट स्टेटस चेक (e shram card payment status check)  कर सकते हैं। जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ते रहें।

E Shram Card Payment Status Check 2022: केंद्र सरकार के तरफ से श्रम कार्ड के तहत उन सभी के बैंक खाते में ई श्रम का दूसरी किस्त भेजी जा रहे हैं । जोई श्रम के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाएं हैं। ई श्रम कार्ड का दूसरी किस्त का पैसा दिसंबर महीने में यूपी, पंजाब और बिहार के मजदूरों को भेजी जा रही है। श्रम कार्ड का स्टेटस (E Sharm Card Status Check 2022) आप आसानी से चेक कर सकते हैं। आइए जानते हैं किस प्रकार से आपको स्टेटस चेक करना है।

E Shram Card Payment Status Check 2022

E Shram Card Payment Status 2022

अगर आप लोग 31 दिसंबर 2021 से पहले रजिस्ट्रेशन कराया है। तो केंद्र सरकार के तरफ से आपके खाते में सीधे ₹2000 की राशि ट्रांसफर किया जाएगा। बता दे कि जनवरी 2022 में उत्तर प्रदेश सरकार ने कुल 2 करोड किसानों के खाते में पहली किस्त ₹1000 ट्रांसफर कर दी है। और अब दूसरी किस्त भेजने की तैयारी हो रही है।

E Shram Card Payment Status List

अगर आप लोग जानना चाहते हैं की आपके बैंक खाते में इस श्रम कार्ड का पैसा आया है या नहीं, तो आप अपने श्रमिक कार्ड का पैसा चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक से संपर्क करना होगा। या फिर बैंक के टोल फ्री नंबर पर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। सभी बैंक के टोल फ्री नंबर की पूरी जानकारी नीचे की तरफ दिया गया है।जिस पर आप फोन करके यह पता लगा सकते हैं कि आपका ई -श्रम कार्ड का पैसा आया है या नहीं। बता दें कि इस श्रम कार्ड का पैसा रूपया 1000 प्रति व्यक्ति को दिया जाता है।

E Shram Card Payment Status 2022 Highlights Overview

Name Of The Article E Shram Card Payment Status Check 2022
Type Of Article Latest Update E Shram Card Payment 
Subject Of Article E Sharm Card Payment Status? 
Category E Sharm
E Shram Card Payment Status Available 
Helpline Number 14434
Official Website https://eshram.gov.in/

 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मजदूरों और नाविकों, ठेले, रिक्शा, ट्रॉली चालाक, रेहड़ी पटरी वालों, व्यापारियों, हलवाई, और दिहाड़ी मजदूरों के लिए उत्तर प्रदेश श्रमिक भरण पोषण योजना की शुरुआत की सुरु हुई है।

इ श्रम के तहत किसे मिलेगा ₹1000 का लाभ

जो भी लोग श्रम कार्ड पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं हैं। तो उन लोगों को यह लाभ प्राप्त होगा। आंशिक रूप से विकलांग होने पर बीमा योजना के तहत ₹100000 की धनराशि दी जाती है। अगर किसी भी व्यक्ति कि रजिस्टर्ड श्रमिक की दुर्घटना में उसकी मृत्यु हो जाती है या फिर पूरी तरह विकलांग की स्थिति में ₹200000 दिए जाते हैं। इसके साथ ही लाभार्थियों को भविष्य में पेंशन का लाभ भी दिया जाएगा। लोगों को इलाज में भी आर्थिक सहायता इस कार्ड की मदद से दिया जाएगा। गर्भवती महिलाओं के बच्चे को भरण-पोषण के लिए राशि दिया जाएगा। बच्चों को पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद दी जाएगी। इस कार्ड की मदद से आपको मकान बनाने के लिए भी धनराशि दी जा सकती है।

ई श्रम कार्ड पेमेंट स्टेटस 2022 (E Sharm Card Payment Status 2022) 

अगर आप उत्तर प्रदेश से हैं तो यूपी सरकार के तरफ से 3 जनवरी 2022 को 1.5 करोड़ श्रमिकों के अकाउंट में पहली किस्त ₹1000 ट्रांसफर कर दी गई है। अब श्रमिक कार्ड धारकों के मन में सबसे बड़ा सवाल यह है कि श्रमिक कार्ड की दूसरी किस्त कब आएगी।

आपको बता दें कि ही शर्म कार्ड की दूसरी किस्त दिसंबर तक भेजे जाने की अनुमान लगाई जा रही है। या यह भी हो सकता है कि दिसंबर के पहले ही सभी के खाते में ₹1000 ट्रांसफर कर दिए जाएं।

श्रम कार्ड का पैसा मोबाइल से कैसे चेक करें (Sharm Card Ka Paisa Kaise Check Kare Mobile Se) 

अगर आप लोग भी ई श्रम कार्ड का पैसा मोबाइल से चेक करना चाहते हैं। तो अपने बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर की मैसेज से चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही जिस बैंक में आपका खाता है वहां जाकर जांच करवा सकते हैं। या फिर पासबुक की एंट्री करा लें उसमें आपको पूरा स्टेटस दिख जाएगा। या फिर गूगल पर पेटीएम वॉलेट के जरिए आप अपने बैलेंस की जांच करवा सकते हैं। सबसे आसान तरीका अब बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके भी अकाउंट की जानकारी ले सकते हैं।

ये भी पढ़े >>>

PM Kisan Status 2022, पीएम किसान 12th Beneficiary स्टेटस चेक, Pmkisan.gov.in Status check 2022

ई श्रम कार्ड का पैसा मिलना शुरू, 3000 रुपया सभी को मिला, यहां से चेक करे जल्दी।

मिस्ड कॉल से ई श्रम का पैसा चेक करे। (Missed Call Se E Shram Ka Paisa Check Kare) 

आप अपने बैंक के टोल फ्री नंबर से इस श्रम कार्ड का पैसा चेक कर सकते हैं। जिसका टोल फ्री नंबर बैंक के नाम के साथ नीचे बारी बारी से दिया गया है।

Bank Name Missed Call Blance Check Number 
State Bank Of India 09223766666
Bank Of Baroda8468001111
Bank Of India 09215135135
Dena Bank09289356677
Canara Bank 09015483483
Punjab National Bank18001805555
Union Bank09223008586
Syndicate Bank 09223008586
Central Bank Of India 09664552255
India Post Payment Bank 8424026886

ई श्रम कार्ड का पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करें। (How To Check E-Shram Card Payment Status) 

  • आपको श्रम कार्ड का पैसा चेक करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से उमंग ऐप को डाउनलोड करना होगा। उमंग एप यहां से क्लिक Click Here  करके डाउनलोड करें।

  • फिर आपको उमंग एप इंस्टॉल होने के बाद उसे Open करके क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करना है।

  • यहां सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर उसे वेरीफाई कर लें और ओटीपी का ऑप्शन पर क्लिक करें।

  • फिर आपके मोबाइल पर एक ओटीपी (OTP) आएगा इसको आपको इंटर ओटीपी (ENTER OTP) के स्थान पर भर देना है। कैप्चर बॉक्स में कैप्चा कोड डालना होगा।

  • उसके बाद आपको रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

  • आपको लॉगइन आईडी (Login ID) एवं पासवर्ड (Password) मिल जाएगा अब आप लॉगिन कर सकेंगे।

  • सर्च बार में पी एफ एम एस (PFMS) लिखकर सर्च करले

  • फिर आप Know Your Payment के ऑप्शन पर क्लिक कर अपने खाते से जुड़ी पूरी जानकारी ले सकते हैं।

  • आगे सबमिट बटन के ऑप्शन पर क्लिक कर दे पेमेंट की जानकारी आपके सामने आ जाएगी।

E Shram Card (FAQS)

1. ई श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करें? (how to check e shram card money) 

इस श्रम कार्ड का पैसा चेक (E sharm Card Payment Status Check) करने के लिए आप अपने मोबाइल से बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं और कॉल करके आप अपना पैसा पता कर सकते हैं इसके अलावा बैंक जाकर अपने खाते की भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

To check the money of this labor card (E sharm card payment status check), you can check the balance of the bank from your mobile and by calling you can know your money, apart from going to the bank, you can also get information about your account. Huh

2. ई श्रम कार्ड धारकों को पैसा कितना मिलता है। ( How much money do e shram card holders get) 

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के तरफ से भरण-पोषण राशि का जिक्र है। जिसमें 3 जनवरी 2022 को राज्य सरकार की ओर से प्रदेश भर में लगभग 1.5 करोड़ श्रमिकों के बैंक खाते में डीवीटी के माध्यम से 15 100 करोड़ रुपए का धन राशि हस्तांतरित किया जाता है।

The maintenance amount is mentioned by UP CM Yogi Adityanath. In which on January 3, 2022, money amounting to 15 100 crore rupees is transferred through DVT in the bank account of about 1.5 crore workers across the state on behalf of the state government.

3. ई श्रम कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करें। ( how to check e shram card status) 

 श्रम कार्ड का स्टेटस आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधार कार्ड से भी चेक कर सकते हैं।

You can also check the labor card status from the Aadhar card by visiting the official website.

4. ई श्रम कार्ड का पेमेंट अभी कौन सा किसका हुआ है। (Who has made the payment of e-shram card now?)

यूपी में ही श्रम कार्ड का पेमेंट सरकार की ओर से दी जाने वाली भरण पोषण भत्ते की पहली किस्त दिया गया है।

In UP itself, the payment of labor card has been given the first installment of the maintenance allowance given by the government.

5. ई श्रमिक कार्ड का पैसा कब तक आएगा। (When will the e-shramik card money come) 

यूपी सरकार की तरफ से इ श्रम कार्ड का पैसा पहली किस्त जारी कर दिया गया है। जिसके बाद दूसरी किस्त दिसंबर 2022 तक आने की संभावना जताई जा रही है।

The first installment of this labor card has been released by the UP government. After which the second installment is expected to come by December 2022.

IMPORTANT LINK

E Shram Card Official Website Click Here
Join TelegramClick Here 

 

Leave a Comment