किसानों को सरकार के तरफ से मिल रहा है प्रति एकड़ के दर से 600 रूपए, उठाए लाभ, Diesel Subsidy Yojana 2022

|| Diesel Subsidy Yojana 2022, Bihar Diesel Subsidy Yojana 2022, bihar diesel anudan yojana 2022,bihar diesel anudan,diesel anudan online apply 2022 bihar,bihar diesel anudan yojana,bihar diesel anudan yojana 2022-23,bhiar diesel anudan yojana,bihar dijal anudan yojana 2022,bihar diesel anudan 2022,diesel anudan bihar,bihar disel anudan,diesel anudan online bihar,diesel anudan 2022,bihar diesel anudan yojana how to apply,dbt agriculture diesel anudan 2022,diesel anudan,diesel anudan online apply 2022 || 

Diesel Subsidy Yojana 2022

अगर आप एक किसान हैं तो आपके लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आ रही है। सभी किसान भाइयों को बारिश ना होने के कारण हुई धान व खरीफ फसलों की क्षति के लिए डीजल दी जा रही है। इस बार बिहार (Bihar Diesel Anudan Yojana) में वर्षा ना के बराबर हुई है जिस कारण धान व खरीफ फसलों की क्षति हुई है।इसके मद्देनजर रखते हुए नीतीश सरकार के तरफ से किसानों को सिंचाई हेतु डीजल सब्सिडी (Diesel Subsidy Yojana 2022) प्रदान किया जा रहा है।

Diesel Subsidy Yojana 2022

डीजल सब्सिडी योजना (Disel Subsidy Yojana) के तहत बिहार के सभी जिलों को राशि उपलब्ध करा दी गई है। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन (Online Application) भी शुरू हो गया है।

सभी किसान भाइयों को ₹60 प्रति लीटर की दर से हर एकड़ ₹600 प्रति डीजल अनुदान देने का प्रावधान है इस योजना के माध्यम से सभी किसान भाइयों को डीजल से चलने वाले उपकरण के जरिए अपनी अपनी फसलों की सिंचाई करने में आसानी होगी।

आइए जानते हैं किस तरीका से आप एप्लीकेशन कर सकते हैं। इस से रिलेटेड सभी कंपलीट इनफॉरमेशन को आप सभी को बताने वाले हैं। जानने के लिए पोस्ट को पूरा पढ़ते रहें।

Diesel Subsidy Yojana 2022
Diesel Subsidy Yojana 2022

 

ये भी देखे >>Har Ghar Tiranga Certificate Download, Har Ghar Tiranga Website, रजिस्ट्रेशन करे 1 मिनट में।

डीजल योजना को लेकर कृषि मंत्री ने कहा

कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह के अनुसार, किसानों को धान का बिजनौर झूठ की दो बार सिंचाई के लिए अधिकतम 12 ₹100 प्रति एकड़ पर सब्सिडी दिया जाएगा।

जबकि खरीफ फसल के अंतर्गत आने वाले जैसे धान, दलहनी, मक्का, तिलहनी, मौसम सब्जी, औषधीय और सुगंधित पौधे की तीन बार सिंचाई के लिए अधिकतम 18 सौ रुपए प्रति एकड़ सब्सिडी दिए जाएंगे।

8 एकड़ तक भूमि पर ले सकते हैं सबसिडी

  • सभी किसान भाई एवं बहन अगर आपके पास 8 एकड़ की भूमि है तो आप भी सिंचाई के लिए सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। पहले या लिमिट 5 एकड़ तक की थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर 8 एकड़ कर दी गई है।

  • कृषि मंत्री का अनुसार इस मानसून सीजन सम्मान से कम बारिश होने के कारण कई जिलों में सूखे की स्थिति बन गई है जिसके कारण यह लाभ प्रदान किया जा रहा है।

  • खरीफ फसलों को डीजल चलित पंपलेट से पटवन के लिए सरकार के द्वारा सिंचाई के लिए यह डीजल अनुदान का मदद दिया जा रहा है।

  • आप धान व खरीफ की फसलों की सिंचाई के लिए 8 एकड़ भूमि तक सब्सिडी ले सकते हैं आप पंपसेट के माध्यम से फसलों की सिंचाई करने में सक्षम होंगे।
E Shram Card Payment Status Check 2022: ई श्रम कार्ड Payment की Status मोबाइल से ऑनलाइन चेक करे

डीजल सब्सिडी योजना आवेदन कैसे करें।

अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो नीचे स्टेप बाय स्टेप आपको पूरी प्रोसेस बताई गई है कि किस तरीका से आप लोगों को ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको कृषि विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक नीचे की तरफ दिया गया है।

  • वेबसाइट के होम पेज पर डीजल अनुदान के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

  • फिर इसके बाद डीजल की रसीद, सिंचाई सत्यापन फॉर्म, नाम, बटाईदार, आधार नंबर, बैंक अकाउंट सहित सभी जानकारी अन्य सभी जानकारी भरे।

  • फिर आगे सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।

  • बताते चलें कि यह एप्लीकेशन प्रोसेस रोजाना सुबह 9:00 से शाम के 6:00 बजे तक ही चलेगी।

  • डीजल सब्सिडी योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि के बारे में पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताया गया। अगर इस से रिलेटेड और भी अधिक जानना चाहते हैं तो आपको कृषि विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा जिसकी लिंक नीचे की तरफ दी गई है धन्यवाद।
Official Website Click Here
Join TelegramClick Here

 

Leave a Comment