Business Idea 2023 : मात्र ₹15000 में शुरू करें झाड़ू बनाने वाला बिजनेस (Broom Making Business), साल भर होगी बंपर कमाई।

Business Idea 2023 : मात्र ₹15000 में शुरू करें झाड़ू बनाने वाला बिजनेस, साल भर होगी बंपर कमाई।

किसी भी न्यूज़ के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप को ज्वाइन करे

WhatsApp Group  
  Join Now  
Telegram Group
 Join Now

Broom Making Business : बहुत सारे लोग ज्यादा पैसे नहीं होने की वजह से अपना खुद का काम शुरू नहीं करते हैं। लेकिन आपको मात्र ₹15000 खर्च करके झाड़ू का बिजनेस (Broom Making Business) शुरू कर सकते हैं। अगर आपके पास पैसे की तंगी है तो एक बार झाड़ू बनाने वाला बिजनेस शुरू करें। इसकी डिमांड घर ऑफिस सभी जगह होती है जिसमें मार्जिन भी अच्छा होता है। बाजार में घास, नारियल खजूर के पत्ते कौन है शादी से बनने वाले झाड़ू मिलते हैं इसे शुरू करने के लिए ज्यादा जगह की भी जरूरत नहीं होती है। आइए जानते हैं इसे आप किस प्रकार से शुरू करेंगे।

Business Idea 2023
Business Idea 2023

Broom Making Business Idea 2023

देश का बेरोजगारी दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है ऐसे में देश की युवा खुद का छोटा-मोटा कारोबार शुरू कर रहे हैं। आप भी अगर छोटे-मोटे कारोबार शुरू करके मोटी कमाई करना चाहते हैं तो ऐसे ही झाड़ू बनाने का बिजनेस है। इसे आप कम पैसे से घर में बैठे कर शुरू कर सकते हैं। यह एक ऐसा प्रोडक्ट है जो साल भर कमाई करवाता है। कुल मिलाकर झाड़ू की डिमांड साल भर बनी रहती है आज से ही नहीं बल्कि प्राचीन काल से लोग अपने घरों में और आसपास जगह पर गंदगी को हटाने के लिए यह साफ करने के लिए झाड़ू का इस्तेमाल करते हैं।

प्राकृतिक झाड़ू का है खास महत्व (Broom Making Business) 

Business Idea : जानकारी के मुताबिक प्राकृतिक स्थलों को बहुत ही खास महत्व पुराने जमाने के लोग देते हैं। अब कई तरह के झाड़ू चलन में आ गए हैं लेकिन पहले जमाने के लोग घास से बने नारियल से बने खजूर से बने और पॉर्नहस्ट आदि से बने झाड़ू का ही इस्तेमाल करते थे। झाड़ू उन प्रोडक्ट की कैटेगरी में आता है जिसकी मांग साल भर एक जैसी बनी रहती है।

वैसे तो झाड़ू आमतौर पर कारीगर ही तैयार करते हैं लेकिन कम समय में ज्यादा से ज्यादा झाड़ू बनाना है तो मशीन खरीद सकते हैं मशीनों का चयन आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं। आजकल ऑनलाइन सामान बहुत ही आसानी से उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। अगर आप मशीन लाते हैं तो आप मशीनों की मदद से कई तरह के डिजाइन झाड़ू बना सकते हैं।

हालांकि इसे बनाने के लिए आमतौर पर कच्चे माल के रूप में ब्रूम हैंडल कैप, प्लास्टिक टेप, स्टाफिंग वायर आदि की जरूरत होती है। जिससे यह झाड़ू आ कर दिया जाता है प्लास्टिक पेपर स्ट्रॉपिंग के बाहर की मदद से इस को बांधा जाता है।

ये भी पढ़े >>> Business Idea 2023 : ₹4000 लगाकर शुरू करें रेलवे के साथ यह बिजनेस, हर महीने कमाएंगे ₹80000।

झाड़ू की मांग 

हमारे देश में सबसे अधिक झाड़ू की मांग है। और सबसे ज्यादा मांग सिंह झाड़ू हार्ड ब्रूम एवं फूल झाड़ू सॉफ्ट ब्रूम की है। ऐसे झाड़ू हाथ से ही बनाए जाते हैं झाड़ू बनाने का कारोबार आप बहुत कम ही जगह में अपने घरों में शुरू कर सकते हैं गांव हो या शहर हर जगह इसकी डिमांड बंपर बनी रहती है।

लागत और मुनाफा

झाड़ू बनाने का बिजनेस मात्रा ₹15000 से शुरू कर सकते हैं इस बिजनेस से कमाई की बात करें तो हर महीने लगभग ₹40000 की कमाई हो जाती है इसके अलावा आपके झाड़ू की क्वालिटी जितनी अच्छी होती है वह कमाई उतनी ही बढ़ती जाती है।

Leave a Comment