BRABU Vocational Exam 2023 : 21 फरवरी से शुरू होने वाली है BBA, BCA, MBA शहीद इन कोर्सों की परीक्षा, देखें पूरी जानकारी

BRABU Vocational Exam 2023 : 21 फरवरी से शुरू होने वाली है BBA, BCA, MBA शहीद इन कोर्सों की परीक्षा, देखें पूरी जानकारी

MuzaffarPur : अगर आप लोग भी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय यूनिवर्सिटी (BRABU Vocational Exam 2023) के स्टूडेंट हैं तो आपके लिए एक बार फिर से BBA, BCA, MBA और पत्रकारिता के सभी विद्यार्थियों को परीक्षा फॉर्म भरने का मौका दिया गया है। यह आपका लास्ट मौका हो सकता है। आइए जानते हैं पूरी जानकारी विस्तार के साथ।

WhatsApp Group  
  Join Now  
Telegram Group
 Join Now
Follow On google 

कल तक सभी विलंब शुल्क के साथ भरें फॉर्म (BRABU Vocational Exam 2023)

BRABU Vocational Exam 2023 : बी आर ए बी यू (BRABU University) के परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार ने बताया है कि कल यानी 6 फरवरी 2023 तक सभी स्टूडेंट जिनका फॉर्म अभी तक नहीं भरा गया है वह विलंब शुल्क के साथ कल लास्ट भर सकते हैं। वही विलंब शुल्क ₹500 तक बढ़ा दिया गया है।

ये भी पढ़े >>> Magadh University Part-1 Result 2019-22 : मगध यूनिवर्सिटी के द्वारा रिजल्ट को लेकर जारी हुआ नया लिंक, BA, B.SC, B.COM Result Link 2023

21 फरवरी से वोकेशनल कोर्स की होने वाली है परीक्षा

जानकारी के अनुसार बी आर ए बी यू (BRABU Univesity) के परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार ने शनिवार को बताया कि BBA, BCA, MBA परीक्षाओं की तिथि जारी कर दी गई है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 21 फरवरी 2023 से परीक्षा ली जाएगी और सत्र 2022 – 25 के लिए बीबीए और बीसीए के फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा 21 फरवरी 2023 से होने वाली है।

21 से 25 फरवरी 2023 तक परीक्षा शेड्यूल को जारी किया गया है। परीक्षा दो पारियों में ली जाएगी। पहली पाली में बीसीए की परीक्षा होगी और दूसरी पाली में बीबीए की परीक्षा होगी। सत्र 2022 24 के फर्स्ट सेमेस्टर के लिए 30 फरवरी 2023 से परीक्षा का शेड्यूल जारी किया गया है। दूसरी पाली में 21 से 27 फरवरी 2023 तक BBA की परीक्षा होगी।

परीक्षा हॉल में बनाया गया परीक्षा केंद्र

जानकारी के मुताबिक परीक्षा हॉल में ही परीक्षा केंद्र को बनाया गया है। इसके साथ ही हिंदी जर्नीज और मासूम निकेतन के फर्स्ट और सेकंड सेमेस्टर के परीक्षा का शेड्यूल भी जारी किया गया है 21 फरवरी से 16 मार्च तक थ्योरी और वायवा के परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया गया है।

Leave a Comment