Aganipath Agniveer Scheme : अग्निपथ अग्निवीर योजना फुल डिटेल्स, Aganeepath Agniveers Recruitment 2022 Scheme Yojana

Aganeepath Agniveer Scheme 2022

Aganiveer Scheme 2022, Aganeepath Scheme Yojana 2022, Aganipath 2022, Aganipath Yojana Army Age, Agneepth Yojana, Agneepath Scheme salary, अग्निपथ योजना 2022, अग्निपथ योजना आर्मी आयु सीमा, अग्निपथ योजना योग्यता, अग्निपथ योजना आर्मी, अग्निपथ योजना form, Agneepath agniveer recruitment 2022, Agneepath agniveer scheme in hindi, Aganeepath, Agniveer, Aganeepath Job Details, Aganiveer Job Vacency 2022, Aganipath Kya Hai, Aganipath Aganiveer Recruitment 2022 Scheme / Yojna

अग्नीपथ योजना Aganipath Yoajan के तहत अब युवाओं को आर्मी में 4 सालों की भर्ती होने जा रही है। टूर ऑफ़ ड्यूटी Tour Of Duty सिस्टम के तहत तीनों सेनाओं में युवाओं की भर्ती अब चारों सालों की होगी। अग्नीपथ अग्निवीर रिक्वायरमेंट Agnipath, Aganiveer Recruitment 2022 क्या है, अग्नीपथ अग्नि वीर में कितनी सैलरी मिलेगी, और इस फोन को कैसे भर सकते हैं, और कितने दिनों तक आपको यह जॉब कब मिलेगा इसके बारे में पूरी जानकारी नीचे की ओर दिया गया है। आइए जानते हैं अग्निपथ और अग्नि वीर योजना Aganipath Aganiveer Yojana क्या है। जानने के लिए पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़ते रहे।

अग्नीपथ अग्नीवीर योजना स्कीम 2022 (Aganipath Aganiveer Yojana Scheme 2022)

केंद्र सरकार के द्वारा अग्नीपथ अग्नीपथ, अग्निवीर योजना 4 सालों के लिए निकाली गई है। इसमें भारतीय सेना में नई सैनिकों की भर्ती के लिए बड़ा बदलाव भी किया गया है। सरकार ने टूर ड्यूटी के तहत अग्नीपथ अग्नीपथ योजना का ऐलान किया है। आपको बता दें कि इस योजना का ऐलान 14 जून 2022 को किया गया है। जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेना के प्रमुखों को मौजूदगी में इस योजना की शुरूआत ही का ऐलान किया है। राजनाथ सिंह योजना की शुरुआती में उन्होंने कहा कि अग्निपथ भारतीय रोजगार बढ़ेगा। और इससे युवाओं को सेना में बेहतरीन मौका भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि अब देश की रक्षा के लिए यह वीर तैयार रहेंगे क्योंकि रक्षा विभाग अब पहले से ज्यादा मजबूती के लेकर काम कर रहा है।

ये भी पढ़े >>> प्रधानमंत्री बेरोजगारी भता योजना 2022, बेरोजगरों को मिलेगा 3500 रूपए प्रत्येक महीना ऐसे उठाए लाभ, Berojgari Bhatta Yojana 2022

अग्नीपथ, अग्निवीर भर्ती क्या है? Aganipath, Aganiveer Bharti Kya Hai 

आइए सबसे पहले जानते हैं अग्निपथ या अग्निवीर भर्ती क्या है। भारतीय सेना में भर्ती को लेकर अब देश के युवाओं को अग्निपथ, अग्निवीर मैं 4 सालों के लिए नौकरी मिलेगा, आर्मी नेवी और एयरफोर्स में अब अग्नीपथ स्कीम के तहत अग्निवीर की भर्ती होगी। आपको बता दें कि इन सभी का रैंक मौजूदा रैंक से अलग होगा। वही यह अग्निवीर आर्मी नेवी एयरफोर्स में 4 साल के लिए रहेंगे। और इन्हीं अग्निवीर चुनाव में अधिकतम 25 परसेंट को फिर बाद में परमानेंट होने का मौका दिया जाएगा। यह भर्ती टूर ऑफ ड्यूटी के तहत से लिया जाएगा। इस योजना के तहत जो भी भर्ती लिए जाएंगे उन्हें अग्निवीर कहा जाएगा। अग्नीपथ, अग्निवीर योजना से निकली जवानों को बहुत सारे राज्यों पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग मंत्रालय में नौकरी में प्राथमिकता दी जाएगी। अग्नीपथ योजना के लिए देश के आईटीआई और अन्य शिक्षण संस्थानों से भी युवाओं को भर्ती किया जाएगा।

अग्निवीर बनने की योग्यता क्या होगी। (Aganipath Eligibility)

अग्नीपथ योजना के तहत भारत के सभी पुरुष और महिलाओं को मौका दिया जाएगा। जो भी होगा अग्निवीर बनने की इच्छा रखते हैं उन्हें वर्तमान में सेना के जो मेडिकल और फिजिकल स्टैंडर्ड है वही मान्य होंगे। और इसके लिए आपका योग्यता 10वीं और 12वीं पास होना अनिवार्य है। अर्ध सैनिक बलों के नियम एवं शर्तों के अनुसार 17.5 साल से लेकर 21 साल तक की युवा इस सेवा में शामिल होंगे।

ये भी पढ़े >>> PM Mudra Yojana 2022:- ऐसे उठाए 10 लाख लोन, भारत सरकार दे रही है मुद्रा योजना के तहत 10 लाख रुपए, जाने पूरा प्रोसेस

अग्निपथ में भर्ती कैसे लिया जाएगा। Aganipath Aganiveer Recruitment  2022

इस योजना के तहत साडे 17 साल से लेकर 21 साल की युवाओं को सेना में भर्ती होने का मौका मिलेगा। आपको बता दें कि ने 10 हफ्तों से लेकर 6 महीने तक की ट्रेनिंग दी जाएगी। जिसके बाद इन जवानों को होलोग्राफिक्स नाइट फायर कंट्रोल सिस्टम से एक लाइक किया जाएगा। फिर साथ ही हैंडहेल्ड टारगेट सिस्टम भी जवानों के हाथ में दिए जाएंगे।

और इस तरह चुने गए कैंडीडेट्स अग्निवीर के तौर पर 4 साल तक सेना में नौकरी कर पाएंगे। अग्निपथ के तहत 4 साल पूरे होने के बाद मेरिट के आधार पर और सेना के जरूरत के हिसाब से 25 फ़ीसदी अग्नि वीरों को रेगुलर सेना भर्ती में समायोजित कर लिया जाएगा। और बाकी बचे लोग को नौकरी छोड़ना होगा। कहा यह भी जा रहा है कि इस डिग्री को प्राप्त करने के बाद अन्य नौकरियों में उन्हें प्राथमिकता भी दी जाएगी।

अग्निपथ अग्निपथ की सैलरी कितनी होगी। Aganipath Salary 

अग्नीपथ योजना के तहत अग्निवीर की सैलरी 4.76 लाख होगी। ऑडियो सैलरी 34 साल बढ़कर 6.92 लाख रुपये हो जाएगी। और इसके अलावा रिस्क और हरदशिपा पैकेज अलग से दिया जाएग। इसके अलावा सेना में 4 साल की भर्ती के बाद उन्हें 11.7 एकमुश्त ब्याज समेत दिया जाएगा या पैसा इनकम टैक्स के दायरे से बाहर होगा।

अग्निपथ, अग्निवीर सही दिया हादसे होने पर क्या होगा।

आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे के अनुसार क्या बताया गया है कि इस सेवा के दौरान कोई जवान अगर शहीद होता है तो उसके परिवार को पूरा इंसुरेंस कवर मिलेगा। इसके साथ ही शहीद के परिवार को सेवा निधि समेत लगभग ₹10000000 दिए जाएंगे। वही शहीद की बची हुई सेवा की पूरी सैलरी भी परिवार को मिलेगा। अगर की सेवा के दौरान जवान दिव्यांग हो जाता है तो दिव्यांगता के प्रतिशत के हिसाब से करीब 44 लाखों रुपए मिलेंगे। और सेवा निधि के अलावा बची हुई सेवाकाल की पूरी सैलरी भी जवान को दिया जाएगा।

अग्निवीर एप्लीकेशन डेट्स और पूरी जानकारी (Aganipath Aganiver Short Details)

        Aganipath Agniveer Recruitment 2022 Scheme/ Yoajana 

    Aganipath Aganiveer 2022, Short Details Of  Notification 

Important Dates :Scheme Annouced : 14/06/2022

Application Begin : Notified Soon

Application FeeGeneral / OBC / EWS : NA

SC / ST : NA

Application Fees Details Will Be Details Soon

Aganipath Aganiveer 2022 Age Limit Minimum Age > 17.5 Years

Maximum Age > 21 Years

Aganipath Aganiveer Total Post 

46000 Post (Navy /Army / Airforce)

Agaipath Aganiveer Scheme Eligibility 

Class 10th High School Any Recognized Board In India

 Aganiveer Salary 
YearMonthly SalaryIn Hand30% Agniveer Corpus Fund
First30000210009000
Second33000231009900
Third365002558010950
Four400002800012000

Important Link

Apply OnlineDate Available Soon
Download Short NotificationClick Here
Join Our telegramClick Here

Telegram join Sarkari idea

Also Read >>> भारतीय सेना में ज्वाइन होने के लिए सरकार ने निकाला नया नियम, अग्निपथ परीक्षा होगा लागु जाने पूरा प्रोसेस। Army Recruitment New Process 2022

Leave a Comment