5G Setting : फ़ोन में करले बस यह सेटिंग, और 5G Service का मजा ले, पुराना सिम चेंज करने की कोई जरुरत नहीं

|| 5G Setting, 4G Mobile 5G Setting, 5G Setting Mobile, Mobile Setting 5G, Airtel 5G Setting, Preferred network type not showing 5G, Jio 5G APN settings 2022, Airtel 5G APN settings 2022, Jio 5G APN settings 2022, Smartphone 5G Setting ||

5G Setting : फ़ोन में करले बस यह सेटिंग, और 5G Service का मजा ले, पुराना सिम चेंज करने की कोई जरुरत नहीं, 5G Setting, 5G Setting On Mobile, 5G Network, 5G Network Mode

5G सम्बंधित जानकारी के लिए टेलीग्राम चैनल (Telegram Join) को ज्वाइन करे 

जैसा की आप लोगों को पता होगा कि भारत में अभी फिलहाल 5G सेवाओं को शुरू कर दी गई है। ऐसे में बहुत से लोग हैं जिनको 5जी सेवाओं का प्रयोग करने की इच्छा हो रही है। अगर आप लोग भी देश की बड़ी कंपनी जैसे एयरटेल, जियो और VI का सिम इस्तेमाल करते हैं तो आप भी आसानी से 5G सेटिंग करके 5जी सर्विस का आनंद ले सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल की सेटिंग में 5जी सर्विस को एक्टिवेट करना होगा। नीचे सभी फोन के प्रयोग की जाने वाली सेटिंग को विस्तार से बताया गया है जाने के लिए आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।

5G Setting
5G Setting

5G Setting On Mobile

अभी भारत में 5G सेवा शुरू हो गई है। आपको बता दें कि 2022 में 5G का उद्घाटन के तुरंत बाद एयरटेल ने आठ ऐसे मेट्रो जगह पर 5G सेवाओं को शुरू किया है। जबकि इसके 2 दिन के बाद ही रिलायंस जियो ने 4 बड़े शहरों में 5G सेवा की बीटा टेस्टिंग भी शुरू कर दी।

लेकिन अब जियो और एयरटेल के कस्टमर का इंतजार नहीं हो रहा है। बहुत सारे लोग 5जी सर्विस का आनंद ले रहे हैं तो बहुत सारे लोग आनंद लेने के लिए सोच रहे हैं। तो आप यह सेटिंग करके 5जी सर्विस का आनंद ले सकते हैं। जानने के लिए आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़ते रहें।

5जी सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास निम्नलिखित चीजों का होना आवश्यक है

5G सेवाओं को इस्तेमाल करने के लिए आपके पास 5G मोबाइल का होना बहुत ही महत्वपूर्ण है।

  • इसके साथ ही आपका स्मार्टफोन 5G बैंड को सपोर्ट करता है या नहीं इसका भी पता रहना अनिवार्य है।
  • इसके साथ ही सिम जो 5 को सपोर्ट करती हो।
  • अपने मोबाइल में 5G सेटिंग एक्टिवेट करें
  • नीचे दी गई सभी ब्रांड के मोबाइल में 5G सेटिंग को एक्टिवेट करने के लिए पूरी प्रोसेस बताई गई है। आइए जानते है।

ये भी पढ़े >>> Jio का सबसे सस्ता लैपटॉप हुआ लांच, Jio Book इतने रूपये है मात्र कीमत, सबसे दमदार फीचर्स, Jio Launch Cheapest Laptop

Sumsung

सेटिंग को खोलें – कनेक्शन – मोबाइल नेटवर्क पर क्लिक करें- नेटवर्क मोड – 5G/LTE/3G/2G

Google Pixcel

सेटिंग को खोलें- नेटवर्क और इंटरनेट पर क्लिक करें- सिम के ऑप्शन – पसंदीदा नेटवर्क प्रकार- 5G चुने सेटिंग एक्टिवेट करें

One Plus

सेटिंग ओपन करें- वाईफाई और नेटवर्क पर क्लिक करें – सिम और नेटवर्क- पसंदीदा नेटवर्क प्रकार – 2G /3G/4G/5G को चुने और एक्टिवेट करें।

Oppo

सेटिंग को खोलें – कनेक्शन और शेयरिंग पर क्लिक करें- सिम 1 सिम 2 पर टैप करें- पसंदीदा नेटवर्क प्रकार – 2G/3G/4G/5G ऑटो कनेक्ट चुने

Real Me

सेटिंग खोलें- कनेक्शन और शेयरिंग – सिम 1 या सिम 2 पर टाइप करें – पसंदीदा नेटवर्क प्रकार – 2G/3G/4G/5G ऑटो कनेक्ट चुने।

Vivo

सेटिंग को खोलो- सिम 1 या सिम 2- नेटवर्क मोड पर टाइप करें- 5G मोड चुने

Xiaomi

सेटिंग को खोलें- सिम कार्ड और मोबाइल नेटवर्क- पसंदीदा नेटवर्क प्रकार- प्रेफर 5G चुने

5G सम्बंधित जानकारी के लिए टेलीग्राम चैनल (Telegram Join) को ज्वाइन करे 

Leave a Comment